GMCH STORIES

पार्षदों ने देखी नारायण सेवा

( Read 2652 Times)

24 Jun 22
Share |
Print This Page
पार्षदों ने देखी नारायण सेवा

उदयपुर  नगर निगम पार्षदों क एक दल ने शुक्रवार को हिरण मगरी सेक्टर-4 स्थित नारायण सेवा संस्थान परिसर में विभिन्न निःशुल्क सेवा प्रकल्पों का अवलोकन किया। इस दल में अरविंद जारोली, रमेश जैन, लोकेश गौड़, मुकेश शर्मा, देवेन्द्र पुजारी व चन्द्र प्रकाश सुहालका थे। संस्थान निदेशक वंदना अग्रवाल ने उनका स्वागत करते हुए संस्थान द्वारा हाल ही मेें जम्मू-कश्मीर के गादरबल व तंजानिया (द. अफ्रीका) में हादसों में हाथ-पांव गंवाने वालों के लिए आयोजित हुए कृत्रिम अंग सेवा शिविरों की जानकारी दी। मीडिया प्रभारी विष्णु शर्मा हितैषी, भगवान प्रसाद गौड़, महिम जैन व शीतल अग्रवाल ने पार्षदों को पगड़ी दुपट्टा पहनाकर संस्था साहित्य भेंट किया। पीएण्डओ विभाग के प्रभारी डॉ. मानस रंजन साहू ने कृत्रिम निर्माण से लेकर दिव्यांग को पहनाने व उनके उपयोग प्रशिक्षण की जानकारी दी। पार्षद दल ने केलीपर्स, सिलाई व कम्प्यूटर प्रशिक्षण कक्षाओं, मूक-बधिर व दिव्यांग बच्चों के साथ ही ऑपरेशन के लिए देश के विभिन्न भागों से आए दिव्यांग व उनके परिजनों से बात की। पार्षदों ने पीड़ित मानवता की सेवा में संस्थान के कार्यों को बताते हुए  उनमंे सहयोग की पेशकश की।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News ,
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like