GMCH STORIES

कैरियर गाइडेंस शिविर आयोजित

( Read 1651 Times)

06 Jun 22
Share |
Print This Page
कैरियर गाइडेंस शिविर आयोजित

उदयपुर। लाईफ प्रोग्रेसिव सोसायटी उदयपुर द्वारा नज़मपुरा बोहरवाडी स्थित केन्द्र पर कैरियर गाइडेंस शिविर आयोजित किया गया।
आर. एम. वी गर्ल्स कॉलेज उदयपुर के प्राध्यापक डॉ अरविंद नागोरी ने सभी छात्र-छात्राओं को बताया कि जिंदगी में कुछ हासिल करने के लिए पहले अपना मक़सद बनाना चाहिए और जब तक अपना मक़सद हासिल नहीं हो जाता भरसक प्रयास करना चाहिए। डॉ. नागौरी ने बताया कि आज कल छात्र छात्राओं और सभी लोगों को मोबाईल की ऐसी लत लग गई है जो नशे से भी ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है,जिसे ज़िंदगी तबाह हो रही हैं। मोबाइल उन सभी नशों से ज्यादा खतरनाक साबित हुई,लोग अपने मकसद से भटक गए ,मोबाइल की जरूरत सिर्फ जब जरूरत हो तब ही इस्तेमाल करना चाहिए,सारी कोशिश अपने मक़सद पर लगानी चाहिए,और अपना मकसद हासिल करना चाहिए।
डॉ.खलील अगवानी ने बताया कि हमारे रब ने हम को इस दुनिया में क्यों इन्सान के रूप मै पैदा किया,उसका कोई जरूर मक़सद होगा,सभी को अपने पहले आयु के पच्चीस वर्ष तक खूब मेहनत करनी चाहिए और अपने मक़सद को हासिल करना चाहिए। जिससे बाक़ी जिंदगी खुशहाल से निकलें। ये मेरी ज़िन्दगी का कटु अनुभव है।
डॉ खलील अगवानी ने बताया कि सभी छात्र छात्राओं ने एक अच्छा अनुभव प्राप्त किया ,और वादा किया मोबाइल जरूरत अनुसार ही इस्तेमाल करेंगे। इस मोके पर डॉ इकबाल सागर, तस्लीम आरा, अमरीन बानो, लवली पूरबिया, मुस्कान बानो, रिजवाना बानो, प्रिया, नूरप्सा और प्रशिक्षण केन्द्र के सभी छात्र छात्राओं मौजूद थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News ,
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like