GMCH STORIES

लॉयन्स क्लब लेकसिटी ने ४२वें चार्टर-डे मनाया 

( Read 4030 Times)

21 Oct 21
Share |
Print This Page
लॉयन्स क्लब लेकसिटी ने ४२वें चार्टर-डे मनाया 

उदयपुर | लॉयन्स क्लब उदयपुर लेकसिटी ने लॉयन भवन, देवाली, उदयपुर में सायं ६ बजे ४२वें चार्टर-डे और डिस्ट्रिक गवर्नर की ऑफीशियल विजिट का आयोजन किया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (कार्यवाहक) एमजेएफ लॉयन संजय जी भण्डारी ने सर्वप्रथम मेल्विन जोन्स के दिप प्रज्जवलित कर माल्यापर्णन की उसके बाद बताया कि क्लब बहुत अच्छा कार्य कर रहा है एवं परमानेन्ट बडा प्रोजेक्ट करने के लिए कहा ।
क्लब सचिव कैलाश मेनारिया ने बताया कि ४२वें चार्टर-डे के उपलक्ष में चार्टर मेम्बर मान सिंह पानगरिया , एस.के. पोखरना, प ओ.पी. चपलोत, एम.एस. मारू, डॉ. बी.एल. दलाल,एस.के. त्रिपाठी को माला व उपरणा ओढाकर सम्मानित किया एवं त्रैमासिक  न्यूज बुलेटिन ’’अन्तर्दृष्टि‘‘ का विमोचन किया।  उससे पहले लॉयन इन्दिरा मेनारिया द्वारा एक जरूरतमंद लडकी को सिलाई मशीन प्रदान कि गई ।
समारोह में क्लब अध्यक्ष प्रवीण आंचलिया, रिजन चैयरपर्सन रेनु बाँठिया, जोन चैयरपर्सन के.एल. पुनमिया, प्रोग्राम कॉ-ऑडिनेटर दिपक वाही, संयोजक माया सिरोया, चीफ गाईडिग ऑफिसर दीपक हिंगर, ट्रस्ट चैयरपर्सन के.जी. मून्दडा, उपाध्यक्ष के.वी. रमेश, दिपेन्द्र सिंह चौहान, सह-सचिव अनिल भट्ट, वी.सी. व्यास, एस.एस. मेहता, आर.एम. ओस्तवाल , एन.एस. पगारिया, सुरेश बाबेल, प्रमोद चौधरी, ओमप्रकाश धाभाई, एस.एल भदादा, राजीव मेहता, अशोक कुमार जैन, डॉ. कमला करवानी, आशा मेहता, कल्पना भण्डारी,  भीमराज पटेल, मुकेश सिरोया, सुजान सिंह छाबडा, अभय बाँठिया, नरेन्द्र शर्मा, जी.एस. सिसोदिया, रमेश वया, एम.एस. रंगवाला, नितेश पालीवाल, विभा भट्ट, सिम्मी सिंह चौहान, निरूपमा पूनमिया, अरूणा मून्दडा, सरस्वती मारू, सकिना रंगवाला आदि उपस्थित थे ।
 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like