GMCH STORIES

चक्रवाती तूफान तौउते के दौरान कोविड मरीजों के लिए विशेष निगरानी

( Read 9543 Times)

17 May 21
Share |
Print This Page

चक्रवाती तूफान तौउते के दौरान कोविड मरीजों के लिए विशेष निगरानी

उदयपुर,  चक्रवाती तूफान तौउते के मध्यजनर कोविड मरीजों के उपचार में कोई बाधा उत्पन्न न हो इसके लिए जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने जिला परिषद सभागार में रविवार को आपातकालीन बैठक बुलाई। बैठक में कलक्टर देवड़ा ने ऑक्सीजन गैस उत्पादक मै. आर्दश गैसेस, मै. अर्नेस्ट गैसेस प्रा. लि. पर सतत ऑक्सीजन हेतु निर्बाध बिजली आपूर्ति हेतु अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड विभाग से एक एक सहायक अभियन्ता/कनिष्ठ अभियन्ता को नियुक्त करने के निर्देश दिए। महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय तथा इएसआईसी चिकित्सालय चित्रकुट नगर में भी एक-एक सहायक अभियन्ता या कनिष्ठ अभियन्ता की तुरन्त प्रभाव से नियुक्ति के निर्देश दिए। 

  *तीन टीमें रखेंगी अस्पतालों में बिजली आपूर्ति पर नजर*
जिला कलक्टर ने अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को निर्देश दिये  कि वे तीन क्लस्टर बनाकर प्रत्येक में एक तकनीकी दल बनावें जो न्युनतम समय में बिजली व्यवस्था में बाधा उत्पन्न होने पर उस सुचारू कर सके। मै. आदर्श गैसेस, मै. अर्नेस्ट गैसेस प्रा. लि. पर बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से रखने हेतु एक डेडिकेटेड टीम लगायी जाए, ताकि पावर कट होने की स्थिति में तत्काल बिजली व्यवस्था सुचारू की जा सकें।

*एसडीआरएफ, नागरिक सुरक्षा दल और पुलिस अलर्ट*
जिला कलक्टर ने पुलिस, एसडीआरएफ और नागरिक सुरक्षा विभाग को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए। एडीएम प्रशासन ओ.पी. बुनकर ने बताया कि नागरिक सुरक्षा विभाग में 300 स्वयंसेवक है जिनमें से 100 कार्यरत है तथा 32 राउन्ड दी क्लोक कार्य कर रहें है। विभाग के पास फायर ब्रिगेड, मिनी ट्रक, 409 एवं बौलेरों उपलब्ध है। एसडीआरएफ द्वारा निजी जेसीबी व ट्रेक्टर संचालकों से सम्पर्क कर रोड जाम की स्थिति से निपटने हेतु अलर्ट रहने हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस विभाग, नागरिक सुरक्षा दल तथा एसडीआरएफ को अलर्ट मोड पर रहने हेतु निर्देशित किया गया तथा पुलिस विभाग को निर्देश दिये गये कि चक्रवात के दौरान यदि कहीं पर भी जाम की स्थिति बनती एवं आवागमन बाधित होता है तो तुरन्त कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु अलर्ट मोड पर रहें।

*ऑक्सीजन परिवहन रहे सुचारू*
बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने चक्रवात के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग, राजमार्ग सड़के आदि क्षतिग्रस्त होने की आशंका जताते हुए कहा कि चट्टाने खिसकने, पेड़ गिरने आदि से परिवहन बाधित हो सकता है। कोविड-19 के तहत प्रभावित लोगों के ईलाज हेतु जामनगर एवं हजीरा से ऑक्सीजन सड़क मार्ग से उदयपुर टेंकर द्वारा लाई जा रही है एवं मार्ग बाधित होने से ऑक्सीजन आपूर्ति में बाधा उत्पन्न हो सकती है। अतः परिवहन सुगम करने हेतु कार्यवाही सुनिश्चित करें ताकि कोविड-19 के संक्रमितांें के ईलाज हेतु ऑक्सीजन आपूर्ति में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हों। 

बैठक में जिले के सभी विभागों को निर्देश प्रदान किये गये कि उनके सभी अधिकारी एवं कार्मिक मुख्यालय पर उपलब्ध रहेंगे तथा बिना पूर्वानुमति के वे मुख्यालय परित्याग नहीं करेंगे। बैठक में एडीडम प्रशासन ओ.पी. बुनकर, स्मार्ट सिटी लिमिटेड उदयपुर के सीईओ नीलाभ सक्सेना, एसडीएम गिर्वा अपर्णा गुप्ता सहित प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी उपस्थित थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like