GMCH STORIES

तेरापंथ धर्मसंघ के समणश्री सिद्धप्रज्ञ का मुनि जीवन में प्रवेश से पूर्व मंगल भावना समारोह

( Read 8077 Times)

11 Feb 21
Share |
Print This Page
तेरापंथ धर्मसंघ के समणश्री सिद्धप्रज्ञ का मुनि जीवन में प्रवेश से पूर्व मंगल भावना समारोह

उदयपुर। तेरापंथ धर्मसंघ के एकादशम आचार्यश्री महाश्रमण के आज्ञानुवर्ती उदयपुर में बिराजित शासनश्री मुनिश्री रविन्द्रकुमार, मधुर संग गायक मुनिश्री राजकुमार, तपोमुर्ती मुनिश्री प्रृथ्वीराज, सीए मुनि निकुंजकुमार, मुनिश्री रतन, मुनि मार्दव आदि संतों के सान्निध्य में समणश्री सिद्धप्रज्ञ का मुनि जीवन में प्रवेश से पूर्व आनन्द नगर में मंगल भावना समारोह आयोजित हुआ। इसमें सभी ने समणश्रीजी की मुनि दीक्षा के प्रति मंगल भावना प्रेषित की।
सभा मंत्री विनोद कच्छारा ने बताया कि समणश्रीजी को लगभग 36 वर्ष के समण दीक्षाकाल के पश्चात आचार्यश्री महाश्रमण ने मुनि दीक्षा का आदेश फरमाया। उज्जैन में उनकी मुनि दीक्षा प्रस्तावित है। इस अवसर पर मुमुक्षु भाई मुकेश भी उपस्थित थे जिनकी भी दीक्षा प्रस्तावित है। कार्यक्रम की शुरूआत महिला मंडल की अध्यक्ष सुमन डागलिया एवं ज्योति कच्छारा के मंगलाचरण से हुई। पूर्व सभा अध्यक्ष सूर्यप्रकाश मेहता ने समणश्रीजी का संक्षिप्त जीवन परिचय दिया और साधु जीवन के प्रति मंगल भावना प्रेषित की। युवक परिषद के अध्यक्ष अजीत छाजेड़, तेरापंथ प्रोफेशनल के अध्यक्ष मुकेश बोहरा ने भी अपने भाव व्यक्त किये। संचालन सीए मुनिश्री निकुंजकुमार ने किया जबकि आभार अक्षय बडाला ने प्रकट किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like