GMCH STORIES

नारायण सेवा ने संक्रांति पर देशभर में पहुँचाई सेवा

( Read 14498 Times)

14 Jan 21
Share |
Print This Page
नारायण सेवा ने संक्रांति पर देशभर में पहुँचाई सेवा


 

 

उदयपुर,मकर संक्रांति के पुनीत मौके पर नारायण सेवा संस्थान ने मुख्यालय पर विशाल भंडारा लगाया। 400 गरीबों को राशन किट,तिल और मुंगफली की गजक,कम्बल, स्वेटर एवं वस्त्रों का निःशुल्क वितरण करते हुए देश के विभिन्न क्षेत्रों में सेवा के शिविर आयोजित किए जिसमें हजारों गरीब बंधु भोजन -राशन, कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण पाकर लाभान्वित हुए। अलसुबह संस्थापक पदमश्री कैलाश मानव ने मदद के सेवा रथों को हरी झंडी दिखाकर गांवों में वितरण के लिये भिजवाए।

संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि लसाड़िया पंचायत समिति मुख्यालय पर एडीप योजना अंतर्गत दिव्यांगता जांच, चयन एवं उपकरण वितरण हुआ जिसमें मुख्य अतिथि विधायक गौतम लाल मीना, उप प्रमुख पुष्कर लाल तेली, पूर्व प्रधान कन्हैया लाल मीणा, उप प्रधान धनराज डांगी और विकास अधिकारी जितेंद्र सिंह राजावत की उपस्थिति में 30 ट्राईसाइकिल वैशाखी आदि दिव्यांग सहायक उपकरण वितरित किए। साथ ही कम्बल वितरण करते हुए 100 से ज्यादा आदिवासी भाइयों को कंबलें बांटी गई।

अन्य सेवा शिविरों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि गुरुवार को पटना(बिहार),भोपाल(मप्र),जयपुर(राज),अहमदाबाद(गुजरात),वृदावन(उप्र) एवं उदयपुर मुख्यालय पर  नारायण गरीब परिवार राशन वितरण हुआ जिसमें लगभग 300 परिवारों को खाद्य सामग्री दी गई। हरिद्वार के कृत्रिम अंग वितरण शिविर में 50 दिव्यांगों का कृत्रिम हाथ पैरों के लिए नाप लिया गया। 

मानव ने सम्बोधित करते हुए कहा  मदद चाहने वाले की पंक्ति में खड़ा अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुंचना संस्थान का संकल्प है। वंदना अग्रवाल, दल्लाराम पटेल, पलक अग्रवाल और हरिप्रसाद लड्ढा का विशेष प्रयास एवं सहयोग रहा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like