उदयपुर / राज्य सरकार के ऊर्जा विभाग एवं जिला प्रशासन के तत्वावधान में आगामी 20 अगस्त को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जन्मतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित अक्षय ऊर्जा दिवस पर उदयपुर में विविध आयोजन होंगे।
आयोजन के प्रभारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) संजय कुमार ने बताया कि आयोजन के तहत सुबह 8 बजे फतहसागर की पाल पर अक्षय ऊर्जा रैली का आयोजन होगा। इसके पश्चात राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय में दोपहर 1.30 बजे से 2.30 बजे तक निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जिसका विषय “अक्षय ऊर्जा- विकास का प्रमुख स्तंभ“ रखा गया है। वहीं दोपहर 1.30 बजे से 3 बजे तक चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित होगी जिसका विषय “अक्षय ऊर्जा- नवीकरणीय ऊर्जा“ रहेगा। परिणामों की घोषणा एवं पुरूस्कार वितरण सायं 4 बजे से होगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए पंजीयन 20 अगस्त को मध्याह्न 12.30 बजे से प्रारंभ होगा।
तैयारी समीक्षा बैठक 17 को
अक्षय ऊर्जा दिवस कार्यक्रम के संबंध में पूर्व में आयोजित बैठक में जिला कलक्टर द्वारा दिये गये निर्देशानुसार कार्य विभाजन की प्रगति एवं तैयारियों के संबंध में बैठक 17 अगस्त को सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। एडीएम सिटी ने संबंधित अधिकारियों को प्रगति रिपोर्ट के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए है।