GMCH STORIES

नौ दिवसीय घट स्थापना बिना मास्क के मंदिर में प्रवेश नहीं

( Read 15704 Times)

17 Oct 20
Share |
Print This Page
 नौ दिवसीय घट स्थापना बिना मास्क के मंदिर में प्रवेश नहीं

उदयपुर  गणेश नगर स्थित कालका माता मंदिर में शनिवार  को अभिजीत मुहूर्त में माता के मंदिर में प्रातः 09 बजे नौ कन्या का पूजन कर घट स्थापना की गई।  मंदिर पुजारी देवेन्द्र सिंह गोड़ ने बताया कि नौ दिनों तक माता जी का भव्य श्रृंगार किया जायेगा। कोविड 19 के मद्देनजर नौ दिवसीय माताजी की पूजा अर्चना सीमित संख्याॅ में राज्य सरकार की गाईड लाईन के अनुसार सांकेतिक सम्पन्न कराई जायेगी। मंदिर में नौ दिनों तक सुबह 05 बजे, 09 बजे व सायं 06 बजे आरती की जायेगी। आरती के समय आमजन को प्रवेश नही दिया जायेगा, आरती के बाद सोशल डिस्टेंस मेंटन करते हुए आम जन को मंदिर में प्रवेश दिया जायेगा। बिना मास्क के किसी भी भक्त को मंदिर में प्रवेश नही दिया गया साथ ही भक्तों के लिए मास्क भी व्यवस्था मित्र मंडल की ओर से की गई।  मंदिर में आने जाने वाले भक्तों के हाथों को सैनेटाईजर कराये गये। गौड़ ने बताया कि अष्टमी को हर वर्ष होने वाला रात्रि जागरण भी नहीं किया जायेगा सिर्फ परिवार की महिलाओं द्वारा पांच माताजी के गीत गाये जायेगे व अगले दिन पांच कार्यकर्ताओं द्वारा ज्वारा वितसर्जन करने गंगा के चैथे पाये गंगु कुंड जायेगे। गौड ने आमजन से अपील की कि कोरान माहामारी को ध्यान में रखते हुए आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकले और आॅन लाईन ही माताजी के दर्शन करेे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like