GMCH STORIES

स्व. भानु कुमार शास्त्री व स्व. किरण माहेश्वरी जी की जयंती पर पुष्पांजलि एवं संगोष्ठी कार्यक्रम सम्पन्न

( Read 797 Times)

30 Oct 25
Share |
Print This Page

स्व. भानु कुमार शास्त्री व स्व. किरण माहेश्वरी जी की जयंती पर पुष्पांजलि एवं संगोष्ठी कार्यक्रम सम्पन्न

उदयपुर : भारतीय जनता पार्टी शहर जिला उदयपुर द्वारा जनसंघ के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व सांसद स्व. भानु कुमार शास्त्री जी तथा लोकप्रिय पूर्व सांसद एवं पूर्व मंत्री स्व. किरण माहेश्वरी जी की जन्म जयंती के अवसर पर पार्टी कार्यालय, पटेल सर्कल पर पुष्पांजलि एवं संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

भाजपा शहर जिला मीडिया प्रभारी डॉ. सीमा चंपावत ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ महान व्यक्तित्वों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। भारतीय जनता पार्टी शहर जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में स्व. भानु कुमार शास्त्री, पूर्व केबिनेट मंत्री स्व. किरण माहेश्वरी की जन्म जयंती तथा पूर्व उप सभापति नगर निगम स्व. वीरेंद्र बापना की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि व संगोष्ठी कार्यक्रम पार्टी कार्यालय पटेल सर्कल पर प्रातः 9.30 बजे आयोजित किया गया।

पुष्पांजलि व संगोष्ठी कार्यक्रम में लोकसभा सांसद डॉ. मन्नालाल रावत, जिला उपाध्यक्ष दिग्विजय श्रीमाली, तख्तसिंह शक्तावत, जगदीश शर्मा, करण सिंह शक्तावत, भानु कुमार शास्त्री के भाई पदम शर्मा, किरण माहेश्वरी के पति सत्यनारायण माहेश्वरी, पूर्व उपमहापौर महेंद्रसिंह शेखावत, पूर्व पार्षद अर्चना शर्मा एवं जतिन शर्मा ने अपने-अपने विचार रखे।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर ने अपने संबोधन में कहा कि भानु कुमार शास्त्री भारतीय जनसंघ की अंतिम पीढ़ी के सदस्यों में से एक थे।

वे लालकृष्ण आडवाणी और अटल बिहारी वाजपेयी जैसे नेताओं से भी वरिष्ठ थे तथा संगठन को मजबूत करने में सदैव अग्रसर रहे।

1962 और 1967 के विधानसभा चुनावों में उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री मोहनलाल सुखाड़िया के सामने डटकर चुनाव लड़ा था। वे राजनीति में अजातशत्रु थे।

जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि हमारी लोकप्रिय नेता स्व. किरण माहेश्वरी ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत पार्षद से की थी और अपनी काबिलियत के दम पर नगर परिषद सभापति, लोकसभा सांसद, भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष, पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव व उपाध्यक्ष के साथ-साथ विधायक और मंत्री रहीं। उनका आज हमारे बीच में नहीं होना दुखद है। उनके योगदान एवं किए गए विकास कार्यों को सदैव याद रखा जाएगा।

लोकसभा सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने कहा कि हमारे वरिष्ठ नेता व जनसंघ के संस्थापक सदस्य, पूर्व खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष भानु कुमार शास्त्री की 100वीं जन्म जयंती एवं पूर्व सांसद, पूर्व केबिनेट मंत्री स्व. किरण माहेश्वरी जी की जन्म जयंती के अवसर पर हमें उनके व्यक्तित्व से सीखने की आवश्यकता है।

पुष्पांजलि कार्यक्रम में जिला महामंत्री देवीलाल सालवी, जिला मंत्री सिद्धार्थ शर्मा, तुषार मेहता, खुशबू मालवीया, पूर्व जिला मंत्री दीपक बोलिया, मण्डल अध्यक्ष रुचिका चौधरी, कन्हैया वैष्णव, विजय आहूजा, अमृत मेनारिया, महेश गोस्वामी, मुकेश जोशी, जिला प्रवक्ता गोविन्द दीक्षित, अशोक नागदा, ओम पारिख सहित प्रमुख पदाधिकारी व मण्डल कार्यकर्ता उपस्थित थे।

संचालन पूर्व उपमहापौर व जिला महामंत्री पारस सिंघवी द्वारा किया गया तथा धन्यवाद एवं आभार जिला महामंत्री डॉ. पंकज बोराणा द्वारा व्यक्त किया गया।

वक्ताओं ने स्व. शास्त्री जी एवं स्व. माहेश्वरी जी के आदर्शपूर्ण राजनीतिक जीवन, राष्ट्रसेवा, संगठन निर्माण में योगदान और जनसेवा के प्रति समर्पण को नमन करते हुए उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like