नौ दिवसीय घट स्थापना बिना मास्क के मंदिर में प्रवेश नहीं

( 14845 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Oct, 20 14:10

वैश्विक महामारी कोराना को ध्यान में रखते हुए सीमित संख्या में हुई पूजा अर्चना नौ दिनों तक सभी कार्यक्रम होगे सांकेतिक

 नौ दिवसीय घट स्थापना बिना मास्क के मंदिर में प्रवेश नहीं

उदयपुर  गणेश नगर स्थित कालका माता मंदिर में शनिवार  को अभिजीत मुहूर्त में माता के मंदिर में प्रातः 09 बजे नौ कन्या का पूजन कर घट स्थापना की गई।  मंदिर पुजारी देवेन्द्र सिंह गोड़ ने बताया कि नौ दिनों तक माता जी का भव्य श्रृंगार किया जायेगा। कोविड 19 के मद्देनजर नौ दिवसीय माताजी की पूजा अर्चना सीमित संख्याॅ में राज्य सरकार की गाईड लाईन के अनुसार सांकेतिक सम्पन्न कराई जायेगी। मंदिर में नौ दिनों तक सुबह 05 बजे, 09 बजे व सायं 06 बजे आरती की जायेगी। आरती के समय आमजन को प्रवेश नही दिया जायेगा, आरती के बाद सोशल डिस्टेंस मेंटन करते हुए आम जन को मंदिर में प्रवेश दिया जायेगा। बिना मास्क के किसी भी भक्त को मंदिर में प्रवेश नही दिया गया साथ ही भक्तों के लिए मास्क भी व्यवस्था मित्र मंडल की ओर से की गई।  मंदिर में आने जाने वाले भक्तों के हाथों को सैनेटाईजर कराये गये। गौड़ ने बताया कि अष्टमी को हर वर्ष होने वाला रात्रि जागरण भी नहीं किया जायेगा सिर्फ परिवार की महिलाओं द्वारा पांच माताजी के गीत गाये जायेगे व अगले दिन पांच कार्यकर्ताओं द्वारा ज्वारा वितसर्जन करने गंगा के चैथे पाये गंगु कुंड जायेगे। गौड ने आमजन से अपील की कि कोरान माहामारी को ध्यान में रखते हुए आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकले और आॅन लाईन ही माताजी के दर्शन करेे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.