GMCH STORIES

जुड़वा बच्चों को मातायें एक साथ स्तनपान करवायंे

( Read 3577 Times)

07 Aug 24
Share |
Print This Page
जुड़वा बच्चों को मातायें एक साथ स्तनपान करवायंे

उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर,गीतांजली मेडिकल कॉलज एण्ड हॉस्पीटल एवं आईएपी उदयपुर ब्रान्च के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे विश्व स्तनपान सप्ताह के छठें दिन बालरोग विभागाध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र सरीन ने कहा कि जुड़वा बच्चों को एक साथ स्तनपान करवानें से मां के दूध का स्त्राव बढ़ जाता है। इससे दोनांे बच्चों का विकास एवं वृद्धि सही तरह से होती है। अतः प्रत्येक माता दोनों जुड़वा बच्चों को साथ-साथ स्तनपान करवायें।
वे आज संस्कृत उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित संगोष्ठी में बोल रहे थे। आज संगोष्ठी में इनरव्हील क्लब उदयपुर के सदस्य मौजूद थे। प्रारम्भ में आगन्तुकों का स्वागत इनरव्हील क्लब उदयपुर की अध्यक्षा चन्द्रकला कोठारी ने करते हुए जन्म से बच्चों को विभिन्न रोगों से बचाने और प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए बच्चों को मां का दूध ही पिलाना चाहिए और मां को पोषण युक्त भोजन करना चाहिए ताकि बच्चो को पर्याप्त मात्रा में दूध मिल सके। कार्यक्रम का संचालन क्लब सचिव डॉ. सीमा चंपावत ने किया।
रोटरी कम्यूनिटी प्रोजेक्ट निदेशक डॉ. अनिल कोठारी ने प्रत्येक नवजात के लिये स्तनपान को नितान्त आवश्यक बताया। अन्य वक्ताओं में डॉ. कंचन ने स्तनपान से माताओं को होने वाले लाभों पर प्रकाश डाला। डॉ. पंखुड़ी सब्बरवाल ने मातृदुग्ध की संरचना के बारें में बताया। डॉ. मुस्कानसिंह ने बोतल से दूध पिलानें से होने वाली हानियों के बारें में बताया। इस अवसर पर स्तनपान विषय पर प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की गई। जिसके विजेताओ को पुरूस्कृत किया गया।
इस अवसर पर इनरव्हील क्लब द्वारा स्तनपान संबंधी पोस्टर का भी विमोचन किया गया। जिसमें स्तनपान की महत्ता को बताया गया।
इस अवसर पर डॉ मेघवाल ने कहा कि मां का दूध शिशु के लिए सर्वाेत्तम आहार है। एक मां अपने बच्चे को दूध पिलाने के साथ-साथ अपने दूध का दान भी कर सकती हैं और अन्य बच्चों का पोषण भी अपने दूध के जरिए कर सकती है। मिल्क मदर बैंक की स्थापना भी इसी उद्देश्य से की गई है कि ज्यादा से ज्यादा नवजात शिशुओं को मां के दूध की उपलब्धता हो सके।
इनरव्हील क्लब सेक्रेटरी डॉ सीमा चंपावत ने कहा की मां का दूध अमृत तुल्य है जो न सिर्फ शिशु के लिए बल्कि मां के शरीर के लिए भी लाभकारी है यह शिशु को तो कई रोगों से बचाता ही है मां का भी कई रोगों से बचाव करता है। आज इस मौके पर मां को पोषण से भरपूर नाश्ता दिया गया। वही शिशु को कपड़े वितरित किए गए।
आशा तलेसरा,कमला जैन,निराली जैन,किरण कोचर,बबीता,यशवन्त भंसाली,गीतांजली के डॉ. मुदित एवं डॉ.निमित, बबिता जैन माया कुंभट चंद्रकांता मेहता निशा अग्रवाल विजया सरूपरिया,विद्यालय के पीयूष दशोरा भी मौजूद थे। धन्यवाद की रस्म शाला प्रधानाचार्य खेमचन्द जैन ने अदा की। मदर मिल्क बैंक की इंचार्ज भावना ने कहा कि शिशु के लिए मां का दूध सर्वाेत्तम आहार है और मदर मिल्क बैंक में माताओं द्वारा दिया गया दान शिशुओं के लिए वरदान है। कल देापहर 12 बजे गीताजंली मेडिकल कॉलेज के इन्स्टीट्यूट ऑफ डेन्टीस्ट्री के सभागार नं. 1 में संगोष्ठी एवं विश्व स्तनपान सप्ताह का समापन समारोह आयोजित किया जायेगा।
 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like