उदयपुर व बांसवाड़ा संभाग, मेवाड़, वागड, जनजाति क्षेत्र के जननायक और सर्व समाज के सुख-दुःख में साथ रहने वाले, विधानसभा क्षेत्र खेरवाड़ा के विकास पुरुष विधायक माननीय डॉ. श्री दयाराम जी परमार साहब ने श्री लाल मोहम्मद मकरानी के निधन पर शोक व्यक्त किया। वे स्व. लाल मोहम्मद मकरानी के घर करावाडा गए और शोक संतप्त परिवारजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधवाया। इस दौरान उन्होंने उनके प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और ईश्वर से प्रार्थना की कि स्व. मकरानी के परिवार को इस कठिन समय को सहन करने की शक्ति मिले और स्व. मकरानी की आत्मा को शांति प्राप्त हो।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खेरवाड़ा के प्रवक्ता गणेश मीणा, संगठन महासचिव मोहन लाल औदिच्य, पंचायत समिति सदस्य अब्दुल रहीम मकरानी, फरीद मोहम्मद मकरानी, मोहसिन मकरानी, आलम खां उपस्थित थे। शत् शत् नमन।