GMCH STORIES

रत्नकुमार सांभरिया के उपन्यास ‘सांप’ को मिलेगा मीरां पुरस्कार

( Read 9345 Times)

26 Sep 23
Share |
Print This Page
रत्नकुमार सांभरिया के उपन्यास ‘सांप’ को मिलेगा मीरां पुरस्कार

उदयपुर,  राजस्थान साहित्य अकादमी की ओर से दिए जाने वाले वार्षिक पुरस्कारों के तहत वर्ष 2023-24 का सर्वाच्च मीरां पुरस्कार जयपुर निवासी रत्नकुमार सांभरिया को उनके उपन्यास ‘सांप’ के लिए दिया जाएगा। वहीं अकादमी के सम्मान परंपरा में सर्वाच्च सम्मान ‘साहित्य-मनीषी’ से प्रगतिशील लेखक, चिंतक और विचारक, अकादमी के पूर्व अध्यक्ष वेद व्यास को सम्मानित किया जाएगा। अकादमी के जनार्दनराय नागर सम्मान से प्रख्यात आलोचक, विद्वान डॉ. रणजीत को समादृत किया जाएगा।
अकादमी सचिव डॉ. बसंत सिंह सोलंकी ने बताया कि अकादमी के मीरां भवन में मंगलवार को आयोजित संचालिका एवं सरस्वती सभा की बैठक के अनुमोदन के बाद अकादमी अध्यक्ष डॉ. दुलाराम सहारण ने उक्त पुरस्कारों की घोषणा की।
सचिव डॉ. सोलंकी ने बताया कि अकादमी के वर्ष 2023-24 के पुरस्कारों की शृंखला में सुधींद्र पुरस्कार उदयपुर के चेतन औदिच्य को कविता संग्रह ‘पानी’ के लिए, रांगेय राघव पुरस्कार जालोर के पुरुषोत्तम पोमल के उपन्यास ‘पाषाण पुत्री क्षत्राणी हीरा-दे’ के लिए देवराज उपाध्याय पुरस्कार बीकानेर के आलोचक हरीश बी. शर्मा की कृति ‘प्रस्थान बिंदु’ के लिए, कन्हैयालाल सहल पुरस्कार जयपुर के राघवेंद्र रावत को डायरी ‘मारक लहरों के बीच’ के लिए दिया जाएगा। वहीं नाटक विधा का देवीलाल सामर पुरस्कार अजमेर के रासबिहारी गौड़ को कृति ‘गांधी जिंदा है’ के लिए, बाल साहित्य का शंभूदयाल सक्सेना पुरस्कार कोटा मूल की चेन्नई निवासी रोचिका अरुण शर्मा की कथाकृति ‘किताबों से बातें’ के लिए तथा प्रथम कृति सुमनेश जोशी पुरस्कार उदयपुर के बिलाल पठान को ‘अब पेड़ फल बेचेंगे’ को दिया जाएगा।
विद्यालयी-महाविद्यालयी पुरस्कार भी हुए घोषित
अकादमी सचिव डॉ. सोलंकी ने बताया कि संचालिका-सरस्वती बैठक अनुमोदन के पश्चात अकादमी अध्यक्ष डॉ. दुलाराम सहारण ने विद्यालयी-महाविद्यालयी पुरस्कार की भी घोषणा की। विजेताओं विद्यार्थियों में चंद्रदेव शर्मा पुरस्कार के तहत कविता के लिए दामोदर शर्मा, इक्कीस कॉलेज गोपल्याण-लूनकरनसर, कहानी के लिए सुरेंद्र सिंह, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर, एकांकी के लिए अमनदीप निर्वाण, एसएसएस कॉलेज, तारानगर, निबंध के लिए पवन कुमार गुसांई, इक्कीस कॉलेज, गोपल्याण को दिया जाएगा। वहीं परदेशी पुरस्कार के तहत कविता के लिए शुंभागी शर्मा, राउमावि भवानीमंडी-झालावाड़, कहानी के लिए परी जोशी, द स्कोलर्स एरिना, उदयपुर, निबंध के लिए करुणा रंगा, इक्कीस एकेडमी फॉर एक्सीलेंस, गोपल्याण, लघुकथा के लिए द्रोपती जाखड़, इक्कसी एकेडमी फॉर एक्सीलेंस, गोपल्याण को दिया जाएगा। वर्ष 2023-24 का सुधा गुप्ता पुरस्कार निबंध के लिए इक्कीस कॉलेज गोपल्याण की कौशल्या को दिया जाएगा।
इतनी होती है पुरस्कार-सम्मान राशि
उल्लेखनीय है कि मीरां पुरस्कार के लिए पचहतर हजार रुपये, सुमनेश जोशी पुरस्कार के लिए इक्कीस हजार रुपये एवं अन्य पुरस्कारों के तहत इक्कतीस हजार रुपये अकादमी देती है। वहीं सर्वाच्च साहित्य मनीषी अढाई लाख रुपये की एवं जनार्दन राय नागर सम्मान एक लाख रुपये राशि का होता है। जैसा कि नियम है विद्यालयी-महाविद्यालयी पुरस्कारों की राशि प्रत्यके के लिए पांच हजार रुपये होती है।
इसी सप्ताह चूरू में होगा पुरस्कार समारोह
अकादमी सचिव डॉ. सोलंकी ने बताया कि वर्ष 2023-24 को उक्त समारोह इसी सप्ताह चूरू में प्रस्तावित है। इस समारोह में समस्त पुरस्कार एवं सम्मान प्रदान किए जाएंगे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like