उदयपुर। रोटरी क्लब पन्ना की ओर से रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 का मेंबरशिप ओरियंटेशन सेमिनार फील्ड क्लब में आज आयोजित हुआ।
क्लब अध्यक्ष डॉक्टर हेमंत धाबाई ने बताया की मेंबरशिप सेमिनार में कुल 106 रजिस्ट्रेशन हुए जिसमें उदयपुर के विभिन्न रोटरी क्लब्स की भागीदारी रहीं। सेमिनार के मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन डॉ.निर्मल कुणावत की मौजूदगी में यह सेमिनार आयोजित किया गया।
सेमिनार के मुख्य वक्ता डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी जनरल दीपक सुखाड़िया, पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी, रमेश चौधरी,डिस्ट्रिक्ट मेंबरशिप ओरियंटेशन चेयरमैन विशाल गुप्ता, एडिशनल डिस्ट्रिक्ट लर्निंग ट्रेनर रोटेरियन लोकेश जैन व संगीता मूंदड़ा मौजूद थे। वक्ताओं ने इस सेमिनार में रोटरी की अहमियत, रोटरी क्या है, इससे कैसे अपनी जीवन शैली में बदलाव लाया जा सकता है, रोटरी पूरे विश्व में किस तरह से कम कर रहा है और किस तरह से लोगों के जीवन में निरंतर बदलाव ला रहा है इन्हीं सब बिंदुओं पर सेमिनार में चर्चा हुई।
रोटरी क्लब पन्ना संरक्षक भानु प्रताप सिंह ने बताया के उदयपुर के लगभग सभी क्लब के अध्यक्ष व सचिव ने इस सेमिनार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर निर्मल कुणाावत ने जानकारी दी कि इस तरह के सेमिनार से रोटरी सदस्यों में एक नया उत्साह जागृत होता है और कई अन्य लोग जो रोटरी के बारे में जानकारी चाहते हैं वह भी इस तरह के सेमिनार में आकर भविष्य में रोटरी के मेंबर बन सकते हैं। इस अवसर पर कई सदस्यों को बेस्ट लिसनर अवार्ड से सम्मानित किया गया वही बेस्ट पार्टिसिपेशन क्लब का अवार्ड नवगठित रोटरी क्लब अशोका को प्रदान किया गया।