GMCH STORIES

राज्य योग निरिक्षक ने योग कक्षाओं का किया औचक निरीक्षण

( Read 3172 Times)

13 Oct 18
Share |
Print This Page
राज्य योग निरिक्षक ने योग कक्षाओं का किया औचक निरीक्षण उदयपुर| पतंजलि योगपीठ, पतंजलि योग प्रचारक प्रकल्प, हरिद्वार से राजस्थान प्रवास आये राज्य योग निरीक्षक भागीरथ पुरुषार्थी ने उदयपुर जिले चल रही नियमित निःशुल्क् योग कक्षाओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान योग निरीक्षक ने आज हिरण मगीरी सेक्टर 4 गायत्री चेतना केंद्र, विवेक पार्क, सेक्टर 14 सामुदायिक भवन, हिरण मगीरी सेक्टर 6 विजय सिंह पथिक नगर, सेक्टर 6 पानेरियों की मादड़ी, प्राकृतिक चिकित्सालय, भटियानी चौहट्टा, पुरोहितों की मादड़ी सामुदायिक भवन, हिरण मगीरी सेक्टर 6 शिव पार्क कॉलोनी, तितड़ी सूर्यनगर, न्यू राधा कृष्ण पार्क, सेक्टर 9, गडिया देवरा गणेश घाटी, कुशल बाग ग्राम-तितरडी क्षेत्रो का भ्रमण करते हुए नियमित रूप से चलति हुई योग कक्षाओं का निरीक्षण किया।
पुरुषार्थी ने योग शिक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि योग कक्षाओं को नियमित बनाने के साथ -साथ इनमें योग साधको की संख्या में वृद्धि की जाए ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोंगों को योग से लाभ प्राप्त हो। उन्होंने कहा की आज तनाव पूर्ण जीवन शैली से वचन के लिए नियमित योग करें तथा जो हमारा 80 प्रतिशत पैसा व्यर्थ में बीमारियों मे बरबाद हो रहा है अगर वो पैसा नौनिहालों की शिक्षा पर खर्च किया जाए एवं उनको संस्कारवान व् चरित्रवान वनाने पर वल दिया जाए व् उनके पालन पोषण पर खर्च किया जाय तो हमारा देश स्वस्थ रहेगा समृद्ध बनेगा ।
उन्होंने कहा कि आत्म कल्याण करते हुए समाज व् राष्ट्र कल्याण के कार्य में युवाओं को आगे आना चाहिए। परम् पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज का ये सपना है की प्रत्येक व्यक्ति तक योग पहुंचे उसके प्रत्येक जिले में एक योग प्रचारक को दायत्व दिया गया है। इसी दौरान जिला योग प्रचारक अनीता पालीवाल ने बताया कि दूरांचल ग्रामीण क्षेत्रो मे योग के प्रति बहुत उत्साह है इस अवसर पर अशोक कनेरिया जी, नरेश पालीवाल, जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान न्यास महेश जेठा जी, पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी मुकेश पाठक, युवा जिला प्रभारी मोहन शक्तावत, डॉ प्रीति सुमारिया, संगठन मंत्री गिरिराज पालीवाल, मानमती विक्रम, पुष्पा सिंधी, सोनिकाजी, भागीरथीजी, विनोदजी राजकुमारीजी, रमेशजी, पूरण सिंह जी, पंकज जी, देवी सिंह जी, लीला जी, मधुजी, रियाजी, खुशबूजी, आदि ने हरिद्वार से आये हुए निरीक्षक भागीरथ पुरुषार्थी का सम्मान करते हुए नियमित योग कक्षाओं में वृद्धि करने का विश्वास जताया।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like