GMCH STORIES

पेसिफिक में वित्तीय साक्षरता कार्यशाला आयोजित

( Read 6112 Times)

19 Aug 18
Share |
Print This Page
पेसिफिक में वित्तीय साक्षरता कार्यशाला आयोजित पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट द्वारा ए.आइ.सी.टी.ई. के तत्वावधान में वित्तीय साक्षरता पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए अपने स्वागत उद्बोधन में डॉ. शिवोहम सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा अपने छात्र-छात्राओं को सामान्य पठन पाठन के अतिरिक्त व्यावहारिक अनुभव व विविध उपयोगी जानकारी सुलभ कराने के उद्देष्य से अनेक सेमिनार, कार्यशालाएं, सर्टिफिकेशन प्रोग्राम आदि आयोजित किए जाते हैं। उसी श्रृंखला में इस कार्यशाला का आयोजन ए.आइ.सी.टी.ई. के सहयोग से किया गया।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. पुश्पकांत शाकद्विपी ने बताया कि दिल्ली से पधारे, नेषनल स्टॉक एक्सचेंज के विषेशज्ञ डॉ अजयसिंह ने तीन घंटे तक चली कार्यशाला में प्रतिभागियों को वित्तीय विषयों व प्रबन्धन के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने आय वृद्धि के तरीके हिसाब-किताब में सावधानी रखने के गुर, चक्रवृद्धि ब्याज आदि अनेक वित्तीय विशयों के बारे में समझाया। कार्यशाला पूरी तरह इन्टरैक्टिव रही व विद्यार्थियों ने अनेक प्रश्न पूछे। डॉ. सिंह ने उनकी सभी जिज्ञासाओं का समाधान किया। प्रतिभागी विद्यार्थियों ने बताया कि कार्यशाला उनके लिए अत्यंत उपयोगी रही तथा इससे पढाई पूर्ण कर करियर के क्षेत्र में उन्हें काफी मदद मिलेगी। कार्यशाला में पेसिफक फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट, होटल मैनेजमेन्ट व फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग के लगभग ३०० छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like