GMCH STORIES

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिव्यांगों के केम्प का उद्घाटन करेगे

( Read 13308 Times)

07 Feb 19
Share |
Print This Page
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिव्यांगों के केम्प का उद्घाटन करेगे

सिरोही। श्री पावापुरी तीर्थ-जीव मैत्रीधाम में के पी संघवी चेरीटेबल ट्रस्ट, पावापुरी भारत सेवा संस्थान जोधपुर एवं भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विषाल दिव्यांग षिविर का उद्घाटन कर दिव्यांगों को निःषुल्क उपकरण वितरण करगे।

   प्राप्त जानकारी के अनसुार मुख्यमंत्री दोपहर ३ बजे हेलीकोप्टर से पावापुरी पहुंचेगें ओर वहां से गौषाला एवं मंदिर दर्षन करेगें। मंदिर दर्षन के बाद मुख्यमंत्री षिविर का अवलोकन करेगें ओर दिव्यांगों को उपकरण वितरित कर उनसे संवाद करेगें। इसके बाद वे हेलीकॉप्टर से सिरोही हवाई पट्टी पहुंच कर वहां से वायुयान से दिल्ली लोटेंगे।

   पावापुरी ट्रस्ट के मेनेजिंग ट्रस्टी महावीर जैन ने बताया कि हेलीपेड पर ट्रस्ट के चेयरमेन किषोर एच. संघवी, सचिव कीर्ति एच. संघवी, संस्थापक ट्रस्टी अमरीश बी. संघवी,  भारत सेवा संस्थान के सचिव जी एस बापना एवं भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के संयुक्त सचिव भुपेन्द्र राज मेहता अगवानी कर स्वागत करेंगे।

   मुख्यमंत्री के पावापुरी आगमन को लेकर आज जिला कलक्टर अनपूमा जोरवाल, पुलिस अधीक्षक जय यादव, अतिरिक्त कलक्टर आषाराम डूडी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुभम चौधरी, उपखण्ड अधिकारी हसमुख कुमार एवं अधिक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग अनिल माथुर, अतिरिक्त पुलिस उप अधीक्षक वी आर चौधरी ने मौका देखा व सुरक्षा व्यवस्था एवं आयोजित कार्यक्रम की जानकारी जी। भारत सेवा संस्थान के प्रभारी नरपत सिंह कच्छवाह ने षिविर की तैयारियो की जानकारी देते हुए बताया कि त्रिदिवसीय षिविर में २०० व्हील चेयर, ४०० ट्राई साईकिल, १२५ कैलीपर्स, १०० बैषाखी एवं १०० कान की मषीन वितरित की जायेगी। षिविर के प्रभारी महावीर जैन ने बताया कि षिविर में कुल १०२० दिव्यांगो ने पंजीयन करवाया है। षिविर में जयपुर फुट की विषेश टीम द्वारा मौके पर ही हाथ व कृत्रिम पैर बनवाये जावेंगे एवं बहरेपन की जांच अत्याधुनिक मषीनों से करवाने के लिए दिल्ली से डाक्टरों की एक टीम कल पावापुरी पहुंचेगे। ८ फरवरी को सिरोही, रेवदर एवं षिवगंज के व ९ फरवरी को जालोर जिले के व १० फरवरी को पिंडवाडा व आबूरोड तहसीलो के दिव्यांगो का परीक्षण कर उन्हें उपकरण वितरित किए जायेंगे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Rajasthan
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like