GMCH STORIES

प्रताप वारियर्स, महाराणा किंग्स और चेतक स्टालिन्स ने जीते अपने मैच

( Read 12225 Times)

13 Oct 25
Share |
Print This Page

प्रताप वारियर्स, महाराणा किंग्स और चेतक स्टालिन्स ने जीते अपने मैच

पुनीत श्रीमाली, मोहित पंवार और प्रांजल शुक्ला को मेन ऑफ द मैच
उदयपुर।
उदयपुर प्रीमियर लीग सीजन-2 के तहत रविवार को खेले गए मैचेस में प्रताप वॉरियर्स ने बागौर रॉयल्स को  5  रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रताप वॉरियर्स  ने निर्धारित ओवर्स में 170 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बागौर रॉयल्स निर्धारित ओवर्स में  165 ही बना सकी। मैन ऑफ द मैच पुनीत श्रीमाली रहे।

आयोजन सचिव अनिरुद्ध सांखला ने बताया कि इक्विटास बैंक के सहयोग से हुए आयोजन में दूसरे मैच में महाराणा किंग्स ने  लेक टाइटंस को  9 विकेट से हराया। मैन ऑफ द मैच मोहित पंवार ने शानदार  प्रदर्शन करते हुए धुंआधार 32  गेंदों पर 61 रन की पारी खेली और 1 विकेट लिया। तीसरे मैच में चेतक स्टालिन्स ने गणगौर वॉरियर्स  को 5 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गणगौर वॉरियर्स की टीम 130 रन पर ऑल आउट हो गई। प्रांजल शुक्ला ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी चेतक स्टालिन्स  की  टीम  ने नीलेश देवड़ा के नाबाद अर्धशतक के बदौलत 5 विकेट से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच प्रांजल शुक्ला रहे। मुख्य अतिथि डेजर्ट पर्ल वेडिंग्स के गजराज सिंह राजावत ने मन ऑफ द मैच को सम्मानित किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like