GMCH STORIES

क्रिकेट महाकुंभ 2024: व्यापारिक संगठनों के लिए ऐतिहासिक आयोजन

( Read 843 Times)

20 May 25
Share |
Print This Page
क्रिकेट महाकुंभ 2024: व्यापारिक संगठनों के लिए ऐतिहासिक आयोजन

उदयपुर। चैंबर ऑफ कॉमर्स उदयपुर डिवीजन द्वारा पहली बार एक भव्य और ऐतिहासिक रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन "क्रिकेट महाकुंभ 2024" के नाम से किया जा रहा है। यह आयोजन 24 मई से 31 मई तक फील्ड क्लब मैदान, उदयपुर में प्रतिदिन शाम 5 बजे से रात 1 बजे तक आयोजित होगा। इस विशेष आयोजन में उदयपुर के 52 व्यापारिक संगठनों की टीमें भाग लेंगी।


इस महाकुंभ का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अजय जडेजा, चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी. जोशी, और उदयपुर राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ द्वारा किया जाएगा। साथ ही इस अवसर पर राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़, कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतहसिंह राठौड़ भी उपस्थित रहेंगे। पूर्व क्रिकेटर अजय आहेजा को भी चेंबर अध्यक्ष पारस सिंघवी द्वारा विशेष निमंत्रण दिया गया है।

आयोजन के उद्देश्य

चेंबर अध्यक्ष पारस सिंघवी ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य उदयपुर के व्यापारिक संगठनों के बीच आपसी समन्वय और संबंधों को सशक्त करना है। आयोजन को सफल बनाने हेतु संजय भंडारी को संयोजक नियुक्त किया गया है और कोर कमेटी में 15 से अधिक वरिष्ठ पदाधिकारियों को शामिल किया गया है।

प्रतियोगिता की मुख्य विशेषताएं:

तिथि: 24 से 31 मई 2024

समय: प्रतिदिन सायं 5 बजे से रात्रि 1 बजे तक

स्थान: फील्ड क्लब मैदान, उदयपुर

टीमें: 52 व्यापारिक एसोसिएशनों की टीमें

खिलाड़ी: प्रति टीम 13 खिलाड़ी, जिनमें अधिकतम 5 खिलाड़ी 30 वर्ष से कम आयु के होंगे

बॉल: सभी मैच हैवी टेनिस बॉल से खेले जाएंगे

अवार्ड्स: बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज

विजेताओं के पुरस्कार:

प्रथम पुरस्कार: ₹71,000

द्वितीय पुरस्कार: ₹51,000

तृतीय पुरस्कार: ₹31,000

नियमों की सख्त पालना

सह-संयोजक कैलाश सोनी और अशोक काबरा ने बताया कि आयोजन को निष्पक्ष और विवादरहित बनाने के लिए कठोर नियम तय किए गए हैं। निर्धारित समय पर उपस्थित न होने पर वॉकओवर नियम लागू किया जाएगा।

प्रमुख टीम संयोजक एवं जिम्मेदारियां

प्रचार-प्रसार मंत्री राकेश जैन ने बताया कि सभी टीमों के संयोजक नियुक्त कर दिए गए हैं। आयोजन में अश्विनी बाजार, बापू बाजार, भामाशाह मार्ग, देवाली, फतेहपुरा, हिरणमगरी, होटल एसोसिएशन, सराफा संघ, कंप्यूटर ट्रेडर्स, ऑटोमोबाइल डीलर्स, केमिस्ट एसोसिएशन, स्टेशनर्स, मार्बल एसोसिएशन, रेडीमेड होजरी, और यूनिवर्सिटी रोड सहित 50 से अधिक प्रमुख व्यापारिक संघ शामिल हैं।

हजारों दर्शकों की उम्मीद

राकेश जैन ने बताया कि यह प्रतियोगिता व्यापारिक माहौल को सकारात्मक बनाएगी और व्यापारियों के बीच आत्मीय संबंधों को मजबूत करेगी। आयोजन के उद्घाटन और समापन अवसर पर चैंबर की पूरी कार्यकारिणी एवं उदयपुर व्यापार जगत की पूर्ण उपस्थिति रहेगी।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like