जयपुर। वर्ल्ड पावर स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय बॉडीबिल्डिंग एवं पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए चयन प्रक्रिया जयपुर, राजस्थान में संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में देशभर से आए खिलाड़ियों ने भाग लिया, जहां बॉडीबिल्डर भारत सिंह ने अपने शानदार प्रदर्शन से स्वर्ण पदक प्राप्त किया और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपना स्थान पक्का किया।
प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए और उन्हें भविष्य की तैयारियों के लिए प्रोत्साहित किया गया। भारत सिंह की इस उपलब्धि पर उनके परिवारजनों, रिश्तेदारों और साथियों ने कोच को बधाई दी और उनका भव्य स्वागत किया।
भारत सिंह के कोच ने भी इस गौरवपूर्ण क्षण पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करने के लिए और अधिक मेहनत की जाएगी। खिलाड़ी को बधाई देने वालों में बड़ी संख्या में शुभचिंतक शामिल रहे।