विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान और सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक के अर्धशतक से पाकिस्तान ने एशिया कप सुपर चार चरण के वर्षा से प्रभावित मुकाबले में गुरुवार को यहां सात विकेट पर २५२ रन बनाए। बारिश के कारण मैच की शुरुआत में ही विलंब हुआ जिसके कारण इसे ४५ ओवर का कर दिया गया। मैच के बीच में दोबारा बारिश आई जिससे के कारण मैच में ओवरों की संख्या फिर घटाकर ४२ कर दी गई। श्रीलंका को ड़कवर्थ–लुईस पद्धति के तहत २५२ रन का लIय मिला। रिजवान ने ७३ गेंद में छह चौकों और दो छक्कों से नाबाद ८६ की पारी खेलने के अलावा इफ्तिखार अहमद (४७ रन‚ ४० गेंद‚ चार चौके‚ दो छक्के) के साथ छठे विकेट के लिए १०८ रन जोड़़कर पाकिस्तान को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। इन दोनों की साझेदारी से पाकिस्तान अंतिम १० ओवर में १०२ रन जोड़़ने में सफल रहा। शफीक ने भी शीर्ष क्रम में ६९ गेंद में तीन चौकों और दो छक्कों से ५२ रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से मथीसा पथिराना सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने ६५ रन देकर तीन विकेट चटकाए। प्रमोद मदुसान ने ५८ रन पर दो विकेट हासिल किए। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने वाले पाकिस्तान ने पांचवें ओवर में ही फखर जमां (०४) का विकेट गंवा दिया जिन्हें मदुसान ने बोल्ड़ किया। शफीक और कप्तान बाबर आजम (२९) ने दूसरे विकेट के लिए ६४ रन जोड़़कर पारी को संभाला। दोनों ने १० ओवर में टीम का स्कोर एक विकेट पर ४० रन तक पहुंचाया। शफीक ने दुनिथ वेलालागे पर पारी का पहला छक्का जड़़ा और फिर मथीसा पथिराना पर चौके के साथ १२वें ओवर में टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया।