समीक्षा बैठक में जिला प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा.निर्देश
श्रीगंगानगर । खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री सुमित गोदारा की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय की मंशा के अनुसार जनकल्याणकारी कार्यक्रमों और योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। इनके प्रभावी क्रियान्वयन के साथ ही समयबद्धता और गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए।
बैठक में गिव अप अभियान प्रगति की समीक्षा करते हुए श्री गोदारा ने कहा कि सक्षम होने के बावजूद खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ नहीं छोड़ने वालों को नोटिस जारी किए जाएं। साथ ही उनकी जानकारी सार्वजनिक करते हुए विभागीय नियमानुसार कार्रवाई की जाए। विद्युत व्यवस्था में सुधार और सुदृढ़ीकरण हेतु 33 केवी जीएसएस के प्रस्ताव भिजवाए जाएं। लाडो प्रोत्साहन योजना, कृषि एवं उद्यान सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा करते हुए जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि अधिकारी इन योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र तक पहुंचाना सुनिश्चित करें।
बरसाती पानी की निकासी के लिए पाताल तोड़ कुएं बनाने के लिए नगर परिषद और नगर विकास न्यास को निर्देशित करते हुए श्री गोदारा ने कहा कि बरसाती पानी नहीं ठहरेगा तो सड़कें क्षतिग्रस्त नहीं होंगी। सैनिक स्कूल के संबंध में आवश्यक कार्रवाई के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं का क्रियान्वन निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण रूप से किया जाए। ग्रामीण और शहरी सेवा शिविरों की प्रगति की समीक्षा करते हुए श्री गोदारा ने कहा कि अभियान के दौरान पीड़ित की समस्या का समाधान करने के लिए अधिकारी संवेदनशीलता से कार्य करें।
बैठक में जिला कलक्टर डॉ. मंजू, एडीएम प्रशासन श्री सुभाष कुमार, एडीएम सतर्कता श्रीमती रीना, एसपी श्री रघुवीर शर्मा, जिला परिषद सीईओ श्री गिरधर, एसडीएम श्री नयन गौतम, श्री भारत जयप्रकाश मीणा, नगर विकास न्यास सचिव श्री अशोक असीजा, श्री रविन्द्र कुमार यादव, डॉ. दीपक मोंगा, डॉ. अजय सिंगला, श्री हरीश मित्तल, डॉ. सतीश शर्मा, श्रीमती कविता सिहाग, श्री राकेश दुलार, श्री अरविंदर सिंह, श्री वसीम इकबाल परिहार, श्री विजय कुमार शर्मा, श्री सुरेंद्र बिश्नोई सहित अन्य मौजूद रहे।