श्रीगंगानगर। माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर द्वारा निर्देशित एक्शन प्लान के अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री रवि प्रकाश सुथार (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश), श्रीगंगानगर द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर शुक्रवार को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, इंदिरा चौक, श्रीगंगानगर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया।
शिविर के दौरान एडीजे श्री सुथार द्वारा विद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि हर साल 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है। विश्व जनसंख्या दिवस का उद्देश्य परिवार नियोजन, लैंगिक समानता, गरीबी उन्मूलन, मातृ स्वास्थ्य और मानवाधिकारों के महत्व सहित जनसंख्या संबंधी चिंताओं के बारे में लोगों की जागरूकता बढ़ाना है। वर्तमान में बढ़ती जनसंख्या में तेजी ने विभिन्न चुनौतियों को जन्म दिया है तथा पर्यावरण और इसके प्राकृतिक संसाधनों पर भी भारी प्रभाव पड़ा है।
एडीजे ने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस 2025 की थीम युवा लोगों को एक निष्पक्ष और आशापूर्ण दुनिया में अपनी मनचाही फैमली बनाने के लिए सशक्त बनाना है, के साथ मनाया जा रहा है। एडीजे श्री सुथार ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को विधिक सेवा अधिनियम 1987 के बारे में, निःशुल्क विधिक सहायता, पीड़ित प्रतिकर, बाल विवाह, बाल श्रम, साईबर फ्रॉड, लोक अदालत सहित केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से अवगत करवाया।
इस अवसर पर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री तरूण गुप्ता, व्याख्यातागण बलवीर सिंह व राधाकिशन सहित वरिष्ठ अध्यापक श्री नरेन्द्र कुमार भी उपस्थित रहे।