GMCH STORIES

एएलपी की भर्ती में आयु सीमा में 3 वर्षों की छूट प्रक्रिया पूरी करने हेतु संभावित टाईमलाइन जारी

( Read 1659 Times)

31 Jan 24
Share |
Print This Page

एएलपी की भर्ती में आयु सीमा में 3 वर्षों की छूट प्रक्रिया पूरी करने हेतु संभावित टाईमलाइन जारी

श्रीगंगानगर। विगत दिनों रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा सीईएन-01/2024 के द्वारा सहायक लोको पायलट हेतु नोटिफिकेशन निकाले गए थे। इस नोटिफिकेशन को लेकर अभ्यर्थियों के मध्य उत्पन्न भ्रांतियों को दूर करने हेतु एक ओर जहां आयु सीमा में राहत देने का निर्णय लिया गया है, वहीं दूसरी ओर भर्ती प्रक्रिया निर्धारित समय सीमा में पूरी की जा सके इसके लिए टाईमलाईन भी जारी की गई है।  
      उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण बताया कि कोविड महामारी के कारण कुछ उम्मीदवारों की आयु नोटिफिकेशन में तय आयु सीमा  से ज्यादा हो गई है, इसी के मद्देनजर उन उम्मीदवारों को राहत देने के उद्देश्य से सहायक लोको पायलट की भर्ती के लिए तय आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट भी प्रदान की गई है। अब सामान्य श्रेणी एवं ईडब्लूएस के अभ्यर्थी जिनकी जन्मतिथि 02-07-1991 और 01-07-2006 के बीच है इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसी तरह ओबीसी (एनसीएल) के अभ्यर्थी जिनकी जन्मतिथि 02-07-1988 और 01-07-2006 के बीच है तथा एसी/एसटी के अभ्यर्थी जिनकी जन्मतिथि 02-07-1986 और 01-07-2006 के बीच है, इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
 उन्होंने बताया कि सहायक लोको पायलट की नियुक्ति हेतु जारी नोटिफिकेशन सीईएन-01/2024 की प्रक्रिया को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने हेतु चरणबद्ध परीक्षा की संभावित टाईमलाईन भी जारी कर दी गयी है जो इस प्रकार से है। प्रथम चरण में सीबीटी-1 की परीक्षा जून से अगस्त 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी प्रकार द्वितीय चरण में सीबीटी-2 की परीक्षा सितम्बर 2024 में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, तीसरे चरण में Aptitude Test (सीबीएटी) की परीक्षा नवम्बर 2024 में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है तथा टेस्ट के उपरांत डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन हेतु अभ्यर्थियों का शॉटलिस्ट नवम्बर-दिसम्बर 2024 तक कर लिया जायेगा। एएलपी की भर्ती हेतु अगले चरण में जनवरी 2025 में एक बार पुनः रिक्तियां निकालने की योजना संभावित है।
 उन्होंने बताया कि रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा एएलपी के अलावे टेक्नीशियन की बहाली हेतु भी एक नोटिफिकेशन जारी करने की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है तथा शीघ्र ही नोटिफिकेशन जारी करने की योजना है। इच्छूक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आगामी नोटिफिकेशन से संबंधित जानकारी हेतु वे आरआरबी के ऑफिसियल बेवसाईट का नियमित रूप से अवलोकन करते रहें। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Shri Ganga NagarNews
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like