GMCH STORIES

’विधायक गौड़ ने 12 लाख के विकास कार्यों का किया लोकार्पण’

( Read 11404 Times)

24 Jul 21
Share |
Print This Page
’विधायक गौड़ ने 12 लाख के विकास कार्यों का किया लोकार्पण’

गंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने शुक्रवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय 5 एलएल में विधायक क्षेत्राीय विकास योजना में निर्मित एक अध्ययन कक्ष मय बरामदा का लोकार्पण किया। अध्ययनकक्ष व बरामदे के निर्माण पर 3.74 लाख रूपये की राशि व्यय की गई है।
इसी प्रकार गांव 8एलएल में गुरूद्वारे के सामने व सतवीर सिंह के घर के सामने इंटरलोकिंग व चैक का निर्माण किया गया है। इस निर्माण कार्य पर लगभग 8 लाख रूपये की राशि व्यय की गई है। इस अवसर पर सरपंच श्रीमती कमलजीत कौर, 21 जीजी सरंपच ओम प्रकाश झाझड़ियां, 4 एलएल सरपंच देशराज, श्री बलराज सिंह, पूर्व सरपंच श्री दलबीर सिंह, पूर्व सदस्य श्री सुखदेव सिंह, प्रधानाचार्य श्री रामसिंह, गुरविन्दर सिंह चहल, पूर्व उपसरपंच गुरविन्द सिंह सन्धु, गणेशगढ़ सरपंच अवतार सिंह सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
श्री गौड़ ने लोकार्पण के अवसर पर कहा कि श्रीगंगानगर शहर व विधानसभा क्षेत्रा के गांवों में सम्मान रूप से निर्माण व विकास कार्य करवाये जा रहे है। उन्होंने कहा कि विधानसभा गंगानगर का सर्वांगीण विकास हो, इसको लेकर सड़कों का विकास, विधालय भवनों का निर्माण, चिकित्सीय संस्थानों का नवीनीकरण का कार्य किया जा रहा है। श्रीगंगानगर शहर को सुन्दर बनाने के लिये मुख्य सड़कें जो शहर में प्रवेश करती है, उन्हें चैड़ा व पुर्ननिर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अकेले सड़क निर्माण पर गत दो वर्षों में 100 करोड़ रूपये की राशि सड़क निर्माण पर व्यय की गई है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like