GMCH STORIES

संगम विश्वविद्यालय के विधि विद्यालय द्वारा निशुल्क विधिक सहायता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन

( Read 1835 Times)

08 Mar 24
Share |
Print This Page

संगम विश्वविद्यालय के विधि विद्यालय द्वारा निशुल्क विधिक सहायता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन

स्थानीय संगम विश्वविद्यालय के विधि विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा संगम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर (डॉ.) श्री करुणेश सक्सेना एवं कुल सचिव प्रोफ़ेसर (डॉ.) श्री राजीव मेहता के मार्गदर्शन में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मंगरोप में बालिकाओं एवं महिलाओं के लिये उचित, निष्पक्ष न्याय प्रक्रिया सुनिश्चित करने हेतु जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विधिक सहायता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। 
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों के रूप में रिटायर्ड जज श्री शिव कुमार शर्मा जी, संगम विश्वविद्यालय के उप कुलपति प्रोफ़ेसर (डॉ.)श्री मानस रंजन पाणिग्राही जी, मंगरोप विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती वंदना कौशिक जी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माननीय सदस्य श्री महेंद्र कुमार शर्मा जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। 
उपकुलपति प्रोफ़ेसर (डॉ.) श्री मानस रंजन पाणिग्रही जी ने कहा कि कम्प्यूटर, लेपटॉप, मोबाइल के बढते चलन एवं इंटरनेट के अधिक उपयोग से साइबर अपराध बढ रहे है। साइबर अपराध देश, समाज एवं व्यक्ति की सुरक्षा एवं वित्ततीय स्थिति के लिए खतरा है। मुख्य अतिथि श्री शिव कुमार जी शर्मा एवं माननीय अतिथि श्री महेंद्र जी शर्मा ने महिलाओं के अधिकारों के संरक्षण, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण, शिक्षा का अधिकार अधिनियम, बाल विवाह प्रतिषेध, निःशुल्क विधिक सहायता, पीड़ित प्रतिकर स्कीम, मध्यस्थता कार्रवाई एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आयामों के संबंध में जानकारी दी। संगम विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक एवं भाषण जैसी गतिविधियों द्वारा विधिक जागरूकता फैलाने का सफल प्रयास किया। कार्यक्रम के अंत में विधि विभाग के कार्यकारी अधिष्ठाता डॉक्टर ओमप्रकाश सोमकुंवर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।


कार्यक्रम के सफल संयोजन में समन्वयक शशांक शेखर सिंह व सह समन्वयक आदित्य दाधीच एवं विश्वविद्यालय विधिक सहायता समिति के अन्य सदस्य अवतार चौबे, गौरव सक्सेना का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर विधि विभाग के अन्य संकाय सदस्यों डॉ. सोनाक्षी शर्मा,  वर्तिका मिश्रा, डॉ. गोवर्धन लाल पांडे एवं फार्मेसी विभाग के संकाय सदस्य गौरव शर्मा एवं श्रीमती सुमित्रा शर्मा के साथ महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के अध्यापक एवं अध्यापिकाओं की विशेष भूमिका रही।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Education News , Sangam Univarsity
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like