आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक एवं प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल द्वारा नियुक्त पूरे प्रदेश के 200 विधानसभा क्षेञो में ब्लोक अध्यक्ष,वार्ड अध्यक्ष,सर्कल प्रभारी, विभिन्न विंग के लगभग 4500 पदाधिकारीगणो व प्रदेश पदाधिकारियो का शपथ ग्रहण समारोह व कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम 27 मई को मानसरोवर जयपुर में रखा गया है। आप के जिलाध्यक्ष निर्भय सिंह राठौड व जिला सचिव ओमप्रकाश श्रीमाली ने बताया कि कार्यक्रम में उदयपुर जिले से नव नियुक्त पदाधिकारीगण व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में भाग लेगे। उदयपुर महिला विंग की अध्यक्ष कल्पना सुहालका व उपाध्यक्ष मोनिका पाहूजा को घोषित किया गया। मीडिया प्रभारी इंद्र कुमार प्रजापत ने बताया की मोहम्मद ख़लील (अध्यक्ष - अल्पसंख्यक वर्ग), रोहित, केशव अग्रवाल, शंकर सिंह राव, शंकर लाल मीना (सोशल मीडिया सहायक), अंबालाल पालीवाल, राजेश वैष्णव, मुबारक हुसैन, रमेश सेन, रिपुदमन सिंह, विवेक अग्रवाल, दीक्षांत सिंघवी, अंकित यादव, कमल सुहालका (वार्ड - प्रभारी), सलोचना गोस्वामी, मणिलाल पारगी, उदयलाल गमेती, गणपत सिंह चुण्डावत, दीपक गोस्वामी, अशिमा भारती, रमेश व्यास, दुर्गेश पटेल, भीमराज गमेती, किशन अंगारी, राजेश माली, हरिशंकर ख़राडी, देवी लाल पारगी, अंबु सिंह, किशन पटेल, गीता (सर्कल प्रभारी) की घोषणा की गई। यह सभी पदाधिकारी जयपुर में होने वाले शपथ ग्रहण में भाग लेंगे।