GMCH STORIES

जयपुर मिलिट्री स्टेशन में पहली बार स्मार्ट मीटर परियोजना का उद्घाटन

( Read 2824 Times)

28 Nov 24
Share |
Print This Page

जयपुर मिलिट्री स्टेशन में पहली बार स्मार्ट मीटर परियोजना का उद्घाटन

मेजर जनरल आरएस गोदारा जनरल ऑफिसर कमांडिंग, 61 सब एरिया ने जयपुर मिलिट्री स्टेशन में 27 नवंबर 2024 को मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज़ (एमईएस) द्वारा स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की परियोजना का उद्घाटन किया।

भारत सरकार के स्मार्ट मीटर राष्ट्रीय कार्यक्रम की पहल में योगदान करते हुए, डिजिटल इंडिया की दिशा में आगे बढ़ते हुए जयपुर मिलिट्री स्टेशन में 1489 स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए गए।

भारत सरकार का लक्ष्य स्मार्ट मीटर नेशनल प्रोग्राम के तहत 25 करोड़ स्मार्ट इलेक्ट्रिक मीटर लगाना है। इस अवसर पर डिप्टी जीओसी 61 सब एरिया, चीफ इंजीनियर जयपुर जोन, सीडब्ल्यूई जयपुर, कर्नल 'क्यू' 61 सब एरिया के साथ-साथ जीई जयपुर के कर्मचारी मौजूद थे। यह कार्य भारत सरकार के राष्ट्रीय स्मार्ट ग्रिड मिशन के अनुरूप जीई जयपुर, चीफ इंजीनियर जयपुर जोन के तत्वावधान में किया गया।

परियोजना अधिकारी जीई और एजीई ने बताया कि स्मार्ट प्रीपेड इलेक्ट्रिक मीटर के फायदों में बेहतर बिलिंग प्रणाली, उपयोगकर्ताओं को ऊर्जा खपत पर नजर रखने की अनुमति देकर बिजली की बचत, लाइव निगरानी के परिणामस्वरूप घाटे में कमी और राजस्व संग्रह में वृद्धि शामिल है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like