प्रतापगढ/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, (अपर जिला न्यायाधीष) शिव प्रसाद तम्बोली द्वारा प्रतापगढ जिला मुख्यालय से १० कि.मी. दूर ग्राम कुलमीपुरा में शिवम सेवा संस्थान द्वारा संचालित वृद्धाश्रम केन्द्र का दौरा किया गया।
माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर द्वारा जारी एक्शन प्लान के की पालना में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव द्वारा वृद्धाश्रम केन्द्र, ग्राम कुलमीपुरा पहच कर वहां उपस्थित वृद्धजनों का हाल जाना। इस दौरान वृद्धाश्रम में ०२ वृद्ध महिलाएं उपस्थित पाई गई। जिनके भोजन, सफाई व स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली गई। उपस्थित वृद्धाएं स्वस्थ्य पाई।
वृद्धाश्रम केन्द्र पर व्यवस्थापक फलाहारी जी महाराज उपस्थित थे। वृद्धाश्रम केन्द्र में साफ-सफाई व्यवस्था, आवासियों हेतु रहने खाने-पीने आदि बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया। जो संतोषप्रद पाईं गई।