GMCH STORIES

’’रन फॉर वन‘‘ का हुआ आयोजन

( Read 15765 Times)

08 Jul 19
Share |
Print This Page
’’रन फॉर वन‘‘ का हुआ आयोजन

प्रतापगढ |   राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिाकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष महोदय राजेन्द्र कुमार शर्मा की अगुवाई में पर्यावरण सुरक्षा हेतु जागरूकता फैलाने के लिये रन फॉर वन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।

रन फॉर वन की शुरूआत नगर परिषद प्रांगण प्रतापगढ से होकर गांधी मूर्ति की परीकृमा करते हुए जीरो माईल चौराहा होकर न्याय की देवी व शहीद भगत सिंह स्मारक होकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय पर समाप्त हुई।

   इस कार्यक्रम में जिला एवं सेशन न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय न्यायाधीश श्रीमति आशा जी, एन डी पी एस न्यायाधीश सुनिल पंचोली, एमएसीटी न्यायालय न्यायाधीश परमवीर सिंह चौहान, सीईओ वी.सी. गर्ग, जिला वन अधिकारी संग्राम सिंह, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय ईशाक मोहम्मद, नगर परिषद आयुक्त सुरेन्द्र मीणा, बार अध्यक्ष सी०पी. सिंह ढलमू के नेतृत्व में बार सचिव रमेश चन्द्र शर्मा द्वितीय, अमित जैन प्रथम, मांगूसिंह चौहान, और समस्त अधिवक्तागण, एसीजेएम अरनोद श्रीमति कुमकुम सिंह, एसीजेएम प्रतापगढ विक्रम सांखला, एमजेएम कृश्ण कुमार अहारी ने हिस्सा लिया।

   रैली (रन फॉर वन प्रोग्राम) को जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार शर्मा एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

रैली (रन फॉर वन प्रोग्राम) के अंतिम पडाव पर जिला एवं सेशन न्यायाधीश एवं जिला कलक्टर ने शहीदे आजम भगत सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया गया। अनावरण के पश्चात  महात्मा गांधी की १५० वीं जयन्ति के उपलक्ष्य में सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया।  इस दौरान उपस्थित जन समुह को संबोधित करते हुए श्रीमती आशा कुमारी न्यायाधीश, परिवारीक न्यायालय, प्रतापगढ द्वारा कहा गया कि हमें शहीदे आजम भगत सिंह के बलीदान को भूलना नही चाहिए।

अन्त में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश लक्ष्मीकान्त वैष्णव ने उपस्थित समस्त न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण, न्यायिक कर्मचारीगण, स्काउट गाईड सहित अन्य सभी प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारीगण एवं विद्यार्थीगण को एक-एक पौधा वितरण किया गया।

कार्यक्रम के अन्त में अपर जिला एवं सेषन न्यायाधीश, लक्ष्मीकान्त वैष्णव ने उपस्थित समस्त गणमान्यों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन प्रकट किया।

 

 

 

 

 

 

 

रन फॉर वन का आयोजन किया। जिसके तहत नगरपरिषद प्रांगण से दौड का आयोजन किया गया। यह दौड (रैली) नगर परिषद से प्रारंभ होकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ कार्यालय पर समाप्त हुई। जहां माननीय जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार शर्मा, जिला कलक्टर श्यामसिंह राजपुरोहित, ए०डी०जे० लक्ष्मीकांत वैष्णव, के साथ समस्त न्यायिक अधिकारीगण ने अपने उद्बोधन दिये।

   उक्त आयोजन में स्काउट गाईड्स, स्कूली विद्यार्थी, न्यायिक कर्मचारीगण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण स्टॉफ, नगर परिषद स्टॉफ, एवं प्रशासनिक अधिकारीगण व कर्मचारीगण ने बढचढ कर पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया।

   रन फॉर वन प्रोग्राम के समापन के पश्चात जिला न्यायालय परिसर के बाहर शहीद भगतसिंह की प्रतिमा का माननीय जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार शर्मा के कर कमलों से लोकार्पण किया गया।   


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Pratapgarh News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like