GMCH STORIES

जयपुर में आयोजित 19वीं जेम्स एंड ज्वैलरी प्रदर्शनी में  विधानसभाध्यक्षवासुदेव देवनानी का अभिनंदन*

( Read 1064 Times)

06 Jul 25
Share |
Print This Page
जयपुर में आयोजित 19वीं जेम्स एंड ज्वैलरी प्रदर्शनी में   विधानसभाध्यक्षवासुदेव देवनानी का अभिनंदन*


जयपुर राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा है कि राजस्थान की राजधानी जयपुर विश्व भर में गुलाबी नगर के  रूप में प्रसिद्ध है लेकिन इसके साथ ही इसे रत्न नगरी कहना कोई अतिश्योक्ति नहीं है।रैन बिरंगे  रत्नों के कारण दुनिया में अपनी एक अलग ही पहचान रखने वाला जयपुर यहाँ की जेम्स और ज्वेलरी की शिल्प परंपरा और आभूषण कौशल के साथ वैश्विक मंच पर दमक उठा है।

 

 देवनानी ने शनिवार को सीतापुरा स्थित जयपुर कन्वेंशन सेंटर में आयोजित तीन दिवसीय “19वीं जेम्स एंड ज्वैलरी प्रदर्शनी”का अवलोकन  करते हुए कहा कि एक नई चमक और नये आयामों के साथ इस आयोजन ने न केवल व्यापारिक संबंधों और समन्वय को गति दी है, बल्कि जयपुर की पारंपरिक एवं नवाचार युक्त शिल्पकला को वैश्विक मानचित्र पर और सशक्त किया है।देवनानी ने कहा कि जयपुर में हो रहे इस आयोजन से आभूषण के व्यापार के साथ राज्य की सांस्कृतिक वैभवता को भी नई पहचान मिल रही है। यह मंच वैश्विक संवाद और नवाचार का सशक्त माध्यम बनकर उभरा है।

 

देवनानी ने प्रदर्शनी स्थल का अवलोकन कर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। समारोह स्थल पहुंचने परदेवनानी का ज्वैलरी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री राजू मंगोड़ीवाला ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया। देवनानी ने प्रदर्शनी में 310 से अधिक काउंटर पर जाकर देश-विदेश के ख्यातनाम कारीगरों, डीलरों और जेम्स ज्वैलरी कारोबारियों की उत्कृष्ट कृतियों को देखा। बारीक नक्काशी से लेकर आधुनिक डिज़ाइनों तक के आभूषणों की यह प्रदर्शनी शिल्पकला और सौंदर्य का अनुपम संगम है।

देवनानी ने कहा कि यह प्रदर्शनी राज्य में व्यापारिक अवसरों को सशक्त के साथ जयपुर की युवा पीढ़ी के लिए भी प्रेरणा का माध्यम है।

देवनानी ने आयोजन समिति, जेम्स एंड ज्वैलरी एसोसिएशन और सभी शिल्पकारों को इस भव्य, सुव्यवस्थित एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी।इस आयोजन में भारत के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ विश्व के विभिन्न देशों के निवेशक, खरीददार और प्रतिनिधियों ने भाग लिया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like