उत्तर रेलवे के दिल्ली मण्डल पर दिल्ली सराय रोहिल्ला-रेवाड़ी रेलखण्ड के खलीलपुर-रेवाडी स्टेशनों के मध्य पुल संख्या 98-ए पर तकनीकी कार्य के कारण ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। ट्रेफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उपरोक्त कार्य के कारण निम्न रेलसेवाऐं प्रभावित रहेगीः-
आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
गाडी संख्या 20474, उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रेलसेवा जो दिनांक 02.09.25 को उदयपुर सिटी से प्रस्थान करेगी वह रेवाडी तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा रेवाडी -दिल्ली सराय के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं
1. गाडी संख्या 19610, योगनगरी ऋषिकेश-उदयपुर सिटी रेलसेवा जो दिनांक 02.09.25 को योगनगरी ऋषिकेश से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग दिल्ली-नई दिल्ली-पलवल-मथुरा-भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा दिल्ली कैट, रेवाडी, अलवर व राजगढ स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी।
2. गाडी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 02.09.25 को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग दिल्ली-दिल्ली शाहदरा ए पैनल- दिल्ली शाहदरा बी पैनल-हजरत निजामुद्दीन-पलवल-मथुरा-भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा दिल्ली कैट, गुडगॉव, गढी हरसरू, रेवाडी, खैरथल, अलवर व राजगढ स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी।
3. गाडी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा जो दिनांक 02.09.25 को काठगोदाम से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग दिल्ली-नई दिल्ली-पलवल-मथुरा-भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा दिल्ली सराय, दिल्ली कैट, गुडगॉव, पटौदी रोड, रेवाडी, बावल, खैरथल, अलवर व राजगढ स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी।
4. गाडी संख्या 19031, साबरमती-योगनगरी ऋषिकेश रेलसेवा जो दिनांक 02.09.25 को साबरमती से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर-बांदीकुई-भरतपुर-मथुरा-पलवल-हजरत निजामुद्दीन-तिलकब्रिज-शकूरबस्ती- गाजियाबाद होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा अलवर, खैरथल, रेवाडी, पटौदी रोड, गुडगॉव, दिल्ली कैंट व दिल्ली स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी।
रीशड्यूल रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 12015, नई दिल्ली-दौराई (अजमेर) रेलसेवा दिनांक 03.09.25 को नई दिल्ली से अपने निर्धरित समय से 01 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
2. गाडी संख्या 12957, साबरमती-नई दिल्ली रेलसेवा दिनांक 02.09.25 को साबरमती से अपने निर्धरित समय से 02 घंटे 40 मिनट की देरी से प्रस्थान करेगी।
3. गाडी संख्या 09003, मुम्बई सेट्रल-दिल्ली स्पेशल रेलसेवा (यदि विस्तार किया जाता है तो) दिनांक 02.09.25 को मुम्बई सेट्रल से अपने निर्धरित समय से 01 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
रेगुलेट रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)
गाडी संख्या 12915, साबरमती-नई दिल्ली रेलसेवा जो दिनांक 02.09.25 को साबरमती से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा रेवाडी स्टेशन पर 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।