GMCH STORIES

’रेलवन ऐप का शुभारंभ रेलवे मंत्री द्वारा सीआरआईएस के 40वें स्थापना दिवस समारोह में किया गया

( Read 1503 Times)

02 Jul 25
Share |
Print This Page

’रेलवन ऐप का शुभारंभ रेलवे मंत्री द्वारा सीआरआईएस के 40वें स्थापना दिवस समारोह में किया गया

’रेलवन ऐप का शुभारंभ रेलवे मंत्री द्वारा सीआरआईएस के 40वें स्थापना दिवस समारोह में किया गया
यह ऐप एन्ड्रॉयड प्ले स्टोर और आईओएस एप स्टोर दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है
श्रीगंगानगर, रेलवन ऐप यात्रियों की सभी आवश्यक सेवाओं के लिए एक वन-स्टॉप सॉल्यूशन है। इस ऐप के माध्यम से यात्रियों को निम्नलिखित सेवाओं तक सरलता से पहुंच मिलती है। टिकटिंग-आरक्षित, अनारक्षित, प्लेटफार्म टिकट, ट्रेन और पीएनआर पूछताछ, यात्रा योजना, रेल मदद सेवाएं, ट्रेन में भोजन बुकिंग। साथ ही, इसमें माल परिवहन (फ्रेट) से संबंधित पूछताछ की सुविधा भी उपलब्ध है।
इस ऐप का मूल उद्देश्य उपयोगकर्ताओं को बेहतर अनुभव प्रदान करना है, जिसे सरल और स्पष्ट यूआई (यूज़र इंटरफ़ेस) के माध्यम से साकार किया गया है। यह न केवल सभी सेवाओं को एक स्थान पर समाहित करता है बल्कि सेवाओं के बीच एकीकृत संपर्क भी प्रदान करता है, जिससे उपयोगकर्ता को भारतीय रेल सेवाओं का समग्र पैकेज मिलता है।
इस ऐप की एक विशेष सुविधा है सिंगल साइन-ऑन। इससे उपयोगकर्ताओं को कई पासवर्ड याद रखने की आवश्यकता नहीं पड़ती। रेलवन ऐप डाउनलोड करने के बाद रेल कनेक्ट या यूटीसनमोबाइल ऐप की मौजूदा यूज़र आईडी से लॉगिन किया जा सकता है। इसके कारण उपयोगकर्ताओं को अलग-अलग सेवाओं के लिए अलग-अलग ऐप रखने की जरूरत नहीं पड़ती, जिससे डिवाइस की स्टोरेज भी बचती है।
इस ऐप में आर-वॉलेट की सुविधा भी जोड़ी गई है। संख्यात्मक एमपिन और बायोमेट्रिक लॉगिन जैसी आसान लॉगिन सुविधाएं भी दी गई हैं।
नए उपयोगकर्ताओं के लिए कम से कम जानकारी देकर पंजीकरण की व्यवस्था है, जिससे रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आसान और तेज बनती है। केवल पूछताछ करने वाले उपयोगकर्ता गेस्ट लॉगिन के ज़रिए मोबाइल नंबर और ओटीपी से भी लॉगिन कर सकते हैं।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like