मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने गुरूवार को आदिलाबाद में आयोजित आशीर्वाद सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक केसीआर जीवित हैं, तेलंगाना धर्मनिरपेक्ष रहेगा। कांग्रेस पाटा ने अल्पसंख्यकों को वोट बैंक के रूप में देखा। यदि पिछले कांग्रेस शासन के दौरान अल्पसंख्यकों पर 2000 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे, तो हमने दस साल की बीआरएस सरकार के दौरान 12,000 करोड़ रुपये खर्च किए। हमने अल्पसंख्यक बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए आवासीय विदृालय और आवासीय महाविदृालय स्थापित किए हैं। तेलंगाना को धोखा देने वाली बीजेपी को एक भी वोट नहीं दें। प्रदेश में हमारी बीआरएस सरकार दोबारा जरूर आएगी। मेरा आपसे अनुरोध है कि जोगु रमन्ना को दिल से आशीर्वाद दें और कार चुनावचिन्ह को वोट देकर बीआरएस को जिताएं।मुख्यमंत्री केसीआर ने कहा कि आदिलाबाद के इतिहास में केवल एक जोगु रमन्ना है जिसने ’चणका-कोराटा बैराज’ का काम पूरा कराया। इस नहर से लगभग 50 हजार एकड़ भूमि की सिचाईं होती है।