विधानसभा ने सोमवार को ध्वनि मत से राज्य का वित्त वर्ष २०२३–२४ का बजट पारित कर दिया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में १९ नए जिले और तीन नए संभाग बनाने की घोषणा की। उन्होंने अविलंब कार्यान्वयन के लिए पहले चरण में बुनियादी ढांचे‚ मानव संसाधन के लिए दो हजार करोड़़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया। गहलोत ने शुक्रवार को वित्त विनियोग विधेयक (बजट) पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि प्रभावी‚ पारदर्शी और संवेदनशील प्रशासन देना राज्य सरकार की प्रतिबद्धता है। राज्य सरकार ने विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया है और ऐसे में हर गांव और ढाणी में ये योजनाएं पहुंचती हैं‚ इसके लिए जिला स्तर पर पूरी संवेदनशीलता के साथ काम करने की जरूरत है । उन्होंने कहा कि भौगोलिक दृष्टि से राजस्थान देश का सबसे बड़़ा राज्य है और कुछ स्थानों की जिला मुख्यालय से दूरी १०० किलोमीटर से अधिक है इसलिए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस विषय में प्राप्त समस्त प्रस्तावों प्रदेश की वर्तमान प्रशासनिक ईकाइयों की संरचना का विस्तृत अध्ययन एवं विवेचना के बाद प्रदेश में १९ नये जिले बनाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री गहलोत ने अनूपगढ ‚ बालोतरा‚ ब्यावर‚ ड़ीग ड़ीड़वाना‚ कुचामनसिटी‚ दूदू‚ गंगापुरसिटी‚ जयपुर उत्तर‚ जयपुर दक्षिण‚ जोधपुर पश्चिम‚ केकड़ी‚ कोटपूतली‚ खैरथल‚ नीमकाथाना‚ फलौदी‚ सलूंबर‚ सांचौर‚ शाहपुरा– भीलवाड़ा को नये जिले बनाने की घोषणा की।