GMCH STORIES

पत्रकारिता से सामाजिक कार्यों तक पत्रकार अशोक भाटिया का सफ़र

( Read 4209 Times)

21 Sep 21
Share |
Print This Page
पत्रकारिता से सामाजिक कार्यों तक पत्रकार  अशोक भाटिया का सफ़र

तीन दशक तक सक्रिय  पत्रकारिता करने के बाद डॉक्टर की सलाह पर पत्रकार अशोक भाटिया ने मुंबई के पास वसई में बसने का फैसला लिया क्योंकि डॉक्टर के कथनानुसार दिल के मरीज को नॉन – प्रदूषण  क्षेत्र में रहना चाहिए और उस समय वसई  नॉन – प्रदूषण  क्षेत्र ही था । वसई में आकर अशोक भाटिया ने लेखन के अलावा 
सामाजिक कार्यों में भी रूचि लेना शुरू करदी ।जल्द ही वे ‘वसई पूर्व सीनियर सिटीजन ‘ से जुड़ गए व 1000 सदस्यों वाली संस्था के सेक्रेटरी के रूप में कार्य किया ।इसके आलावा ‘संस्कार भारती प्रतिष्ठान ‘ के अलावा  भी कई सामाजिक संगठनों से जुड़े रहे । तीन साल से स्वास्थ्य  ठीक रहने के कारण उन्होंने भाग – दौड़ की जिंदगी छोड़ ‘ वर्क फ्रॉम होम ‘ करने का फैसला लिया व अपना लेखन कार्य जारी  रखा । आज भी उनके लिखे हुए आलेख देश के विभिन्न लगभग 20 अख़बारों में छपते है ।
 हाल ही में उन्होंने ‘ सिन्धी भाटिया ग्रुप ‘ बना कर सिन्धी भाटिया लडके लड़कियों के शादी ब्याह मिलान (फ्री मेट्रोमोनियल ) का काम शुरू किया हैं ।
पेश है उनके सामाजिक जीवन  के सफ़र व ‘ सिन्धी भाटिया ग्रुप ‘ के बारे में बातचीत के कुछ अंश –
< आपको अचानक यह कार्य करने की प्रेणना कहाँ से मिली ?
हमारे सिन्धी भाटिया लोगों में अधिकतर शादियाँ भाटिया  में ही होती है | मेरे  भतीजे के शादी लायक होने पर मेरी भाभी चाहती थी कि कोई शादी लायक भाटिया लड़की मिले | 2 साल से तलाश जारी  थी  पर सफलता नहीं मिली | पाकिस्तान से 19 47 में विभाजन  के पश्चात्  सब सिन्धी अपनी सुविधानुसार भारत के कोने – कोने में बिखर गए सो संपर्क मुश्किल हो गया | आखिर मैंने फेसबुक के भाध्यम से सिन्धी परिवारों से संपर्क किया व शादी लायक सिन्धी भाटिया शादी के उम्मीदवारों को व्हाट्स एप्प में ‘ सिन्धी भाटिया ग्रुप बना कर जोड़ा | कहते है न कि जहाँ चाह वहाँ राह | जल्द ही मेरी पहचान अहमदाबाद के श्री  बी एस भाटिया से हो गई व हम 12 लोग जो देश के कोने कोने से है मिलकर इस काम को आगे बढाया | मेरे पास जो भी नाम आते है उन्हें मैं बड़े ग्रुप में जोड़ लिया जाता है उस ग्रुप का नाम है भाटिया समाज विवाह हेल्पडेस्क |
< आपके ग्रुप में जुड़ने के क्या नियम है  ?
(1) कोई भी भाटिया सिंधी परिवार इस ग़्रुप का सदस्य हो सकता हे। (2) ग़्रुप में भाटिया परिवार के विवाह योग्य बच्चो की लिस्ट pdf में उपलब्ध  होती हैं । इस लिस्ट को ग़्रुप के सदस्य देख सकते हैं ।वे लिस्ट को भाटिया समाज किसी अन्य परिवार को फ़ॉर्वर्ड कर सकते हे ताकि अधिक परिवारों को लाभ मिल सके। (3 )भाटिया समाज का कोई भी परिवार आपने विवाह योग्य बच्चों का विवरण ग्रुप के admin को भेज सकता  हे।यह प्रयास जरी है  ।
> भाटिया समाज विवाह हेल्पडेस्क के बारे में कुछ बताइए | कितनी प्रगति पर है यह ग्रुप ?
-    छःसदस्यो की टीम द्वारा भाटिया सिंधी समाज के विवाह योग्य बच्चो की सूची संकलित करना मई 2020  में आरम्भ किया गया था ।प्रथम सूची में 107 प्रविष्टियां थी।यह  एक   प्रसन्नता का विषय हे कि 12 सदस्यो की टीम के साथ  गत 11 सितम्बर को सुची अपलोड की गयी जिसमें भाटिया सिन्धी समाज के 355 विवाह योग्य बच्चों की प्रविष्टियां थीं।यह मूलरूप से देश के विभिन्न भागो में तथा विदेशों में रहने वाले भाटिया सिंधी समाज के सदस्यो द्वारा किए गए योगदान का परिणाम हे।. यह बताते  हुए खुशी हे कि इन सूचियों के सहायता  से 50 से अधिक रिश्ते  तय हुए है । आज   निशुल्क सेवा टीम के सदस्य हर शनिवार सूचि अपडेट करने का प्रयास कर रहे हे।ऐसा अनुभव किया जा रहां हे कि सूची में काफ़ी संख्या में उचित शिक्षा और उचित रोज़गार वाले बच्चों नाम उपलब्ध हे परन्तू उनके रिश्ते गति से तय नही हो पा रहे है । संस्था का  मानना  है  कि किसी मिडलपर्सन का अभाव विलम्ब एक कारण हो सकता हे।संस्था  अपने समाज के उन सामाजिक कार्यकर्ताओ  के नाम आमंत्रित करने पर विचार कर रहे जो मिडल पर्सन की सेवा दे ताकि वे सेतु का कार्य करे।कोई भी सदस्य मिडलपर्सन से बात कर सकेगा।यह एक निशुल्क सेवा होगी।अनेक सदस्य रिश्ते  तय होने के बाद यह आधार देकर ग्रूप छोड़  देते हे कि उन्हें अब इस ग्रूप की  सेवाओं की जरुरत नहीं हे।यह सत्य नहीं है।सत्य यह हे कि उन्हें इस ग्रूप की ज़रूरत न हो परंतु अपडेट  लिस्ट  उनके परिवार के अन्य सदस्यो के काम आ सकती हे। अत सभी से आग्रह हे कि इस ग्रूप में सम्मलित् रहे।इस ग्रूप की गतिविधियों  के सुधार के लिए सभी सुझावों का स्वागत रहता है ।इसके साथ ही सूची में नामित उम्मीदवारों से यह भी अपेक्षा की गई है कि वे सूची को अपडेट करते रहें |
-    आपके ग्रुप से कैसे जुडा जा सकता है ?
-    देश – विदेश के किसी भी कोने से कोई भी सिन्धी भाटिया व्हाट्स एप्प न . 9221232130 पर उम्मीदवार का बायो डेटा व फोटो भेज कर ग्रुप से    जुड़ सकता है |बाद में  वे  नाम श्री बी एस भाटिया द्वारा सभी सदस्यों से संकलित की जाती है व वह संकलित लिस्ट हर शनिवार को सभी सदस्यों को भेजी जाती हैं |विवाह योग्य बच्चों के माता – पिता उसमें से अपने बच्चे के योग्य मैच खोज सकते है |


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : National News ,
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like