GMCH STORIES

मायावती के आवास पर अफसरों की कतार

( Read 9181 Times)

21 May 19
Share |
Print This Page
मायावती के आवास पर अफसरों की कतार

लखनऊ । कहते हैं कि नौकरशाह सबसे बेहतर चुनाव का अनुमान लगाने वाले होते हैं। वह एग्जिट पोल तो नहीं करते लेकिन जमीनी हकीकत से वाकिफ होते हैं।उत्तर प्रदेश में बीते एक हफ्ते में सेवानिवृत्त से लेकर वर्तमान में कार्यरत नौकरशाह मायावती से मिलने के लिए समय मांगते दिख रहे हैं। उनके हाथों में फूलों के बड़े गुलदस्ते होते हैं और वे मायावती के लिए ‘‘बेस्ट विशेज’ और ‘‘उज्जवल भविष्य की कामना’ कर रहे हैं। मायावती के आवास के एक स्टाफ ने बताया, ‘‘ये अफसर शिष्टाचार मुलाकात के लिए आ रहे हैं और बहनजी प्रचार नहीं करने वाले दिन इन सभी से मिलती हैं। इनमें से अधिकांश वे हैं, जिन्होंने मायावती के तहत उस वक्त काम किया था, जब वह मुख्यमंत्री थीं। कुछ नए भी हैं, जिनका संबंध बहुजन समाज से है। वे भी उन्हें मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी दे रहे हैं।’ स्थानीय भाषा में ऐसी मुलाकातों को ‘‘भूल न जाना’ कहकर बुलाया जाता है। मायावती के मुख्यमंत्री रहने के दौरान उनके तहत काम कर चुके एक सेवानिवृत्त अधिकारी ने कहा कि उन्होंने बहनजी से मुलाकात की है।उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन्हें इन चुनावों में अच्छे नतीजों की शुभकामनाएं देने गया था। बसपा वापसी कर रही है और किसी को शुभकामनाएं देने में कुछ भी गलत नहीं है। आप उस वक्त नेताओं को शुभकामना देने नहीं जाते जब उनके हालात अच्छे नहीं होते।’ लेकिन, ऐसे भी अधिकारी हैं, जिन्होंने खुद को इस ‘‘भूल न जाना’ से बाहर रखा हुआ है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like