उदयपुर, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमपीयूएटी) के निवर्तमान कुलगुरु डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक को उनके कार्यकाल के अंतिम दिवस पर विश्वविद्यालय परिवार द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। बुधवार को आयोजित इस अवसर पर विश्वविद्यालय के उच्चाधिकारियों, निदेशकों, अधिष्ठाताओं और कर्मचारियों ने डॉ. कर्नाटक के नेतृत्व में हुए उत्कृष्ट कार्यों को याद किया और उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।
अपने संबोधन में डॉ. कर्नाटक ने कहा कि उन्हें गर्व है कि उनके नेतृत्व में एमपीयूएटी नवाचार, सतत उन्नति और वैश्विक मान्यता का केंद्र बना है, जिसने कृषि अनुसंधान, शिक्षा और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में देशभर में अपनी अलग पहचान स्थापित की है। उन्होंने कहा कि उनकी तीन वर्षों की उपलब्धियां पूरे विश्वविद्यालय परिवार की सामूहिक सफलता हैं।
उन्होंने संकाय सदस्यों, वैज्ञानिकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों के सहयोग को विश्वविद्यालय की प्रगति की असली शक्ति बताया और अपेक्षा जताई कि यह सामूहिक प्रयास आगे भी जारी रहेगा। डॉ. कर्नाटक ने सभी के प्रति हार्दिक आभार प्रकट करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय परिवार का यह स्नेह उनके जीवन की अमूल्य धरोहर रहेगा।
इस अवसर पर कुलसचिव अशोक कुमार, वित्त नियंत्रक सुश्री दर्शन गुप्ता, विभिन्न संकायों के अधिष्ठाता और निदेशकगण उपस्थित रहे।