मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग द्वारा रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में पद्मश्री डॉ. एस. आर. रंगनाथन की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय पुस्तकालयाध्यक्ष दिवस महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष (प्रभारी) ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. रंगनाथन का जीवन स्वयं में प्रेरणा स्रोत है। उज्ज्वल भविष्य की कुंजी पुस्तकों के काले अक्षरों में छिपी है, इसलिए समाज और राष्ट्रहित में सूचनाओं का प्रसारण विद्यार्थियों, शोधार्थियों के साथ-साथ आमजन तक किया जाना चाहिए।
विश्वविद्यालय रेड रिबन क्लब के समन्वयक डॉ. पी. एस. राजपूत ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर वाद-विवाद, भाषण, पोस्टर निर्माण, कविता गायन एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 58 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। फैशन टेक्नोलॉजी एवं डिजाइन विभाग के चार छात्रों ने हैंडलूम दिवस के विश्वस्तरीय कार्यक्रम में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया, जिन्हें रेड रिबन क्लब की ओर से सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि, फैशन टेक्नोलॉजी एवं डिजाइन विभाग की डॉ. डॉली मोगरा ने युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किसी भी राष्ट्र की प्रगति में युवा वर्ग की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है।
आयोजन में विभिन्न टीमों का गठन किया गया, जिसमें टीम रंगनाथन ने वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं और उपविजेताओं को प्रतीक चिन्ह विशिष्ट अतिथि, विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स बोर्ड के डॉ. भीमराज पटेल द्वारा प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में फैशन टेक्नोलॉजी एवं डिजाइन विभाग की डॉ. डॉली मोगरा, केंद्रीय पुस्तकालय के डॉ. राजाराम भाट, विभाग के शोधार्थी, शिक्षकगण तथा विभाग के जितेन्द्र सुहालका, यन्ति राज, जितेंद्र मेघवाल, महेंद्र पटेल, नारायण सालवी सहित समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।