GMCH STORIES

भारतीय लोक कला मण्डल का  73 वां स्थापना दिवस समारोह

( Read 1969 Times)

15 Feb 24
Share |
Print This Page
भारतीय लोक कला मण्डल का  73 वां स्थापना दिवस समारोह

उदयपुर, भारतीय लोक कला मण्डल के 73 वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी एक समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें दिनांक 24 से 27 फरवरी 2024 के मध्य 20 वाॅ पद्मश्री देवीलाल सामर स्मृति राष्ट्रीय नाट्य समारोह का आयोजन आयोजित किया जाएगा। जिसमें देश के प्रसिद्ध नाट्य लेखकों एवं निर्देशकों के नाटक मंचित होंगे।

भारतीय लोक कला मण्डल के निदेशक डाॅ लईक हुसैन ने बताया कि हर वर्ष कि भाँति इस वर्ष भी भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर के स्थापना दिवस समारोह के अवसर  पर भारतीय लोक कला मण्डल एवं दी परफोरमर्स कल्चरल सोसायटी, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में ‘‘20 वाॅ पद्मश्री देवीलाल सामर स्मृति राष्ट्रीय नाट्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें ‘‘रंग केवल धालीवाल’’ का आयोजन किया जाएगा जिसमें देश के प्रसिद्ध नाट्य निर्देशक एवं अभिनेता केवल धालीवाल द्वारा निर्देशित तीन नाटक हिन्दी, उर्दू एवं पंजाबी भाषा में नाटक मंचित किये जाएगें, रंग केवल धालीवाल में मंच-रंगमंच सस्था, अमृतसर द्वारा दिनांक 24 फरवरी 2024 को वारिस शाह द्वारा लिखित नाटक ‘‘हीर वारिस शाह’’ं दिनांक 25 फरवरी 2024 को बुल्ले शाह के जीवन पर शाहिद नदीम द्वारा लिखित नाटक  ‘‘बुल्ला’’  तथा दिनांक 26.02.2024 को जर्मनी के प्रसिद्ध नाटककार बर्तोल्त ब्रेख्त द्वारा लिखित नाटक कोकेशियन चैक सर्किल का भारतीय संस्करण ‘‘मिटृी ना हावे मतरेई’’ जो राजनैतिक एवं सामाजिक व्यवस्था पर करारे प्रहार के साथ सशक्त व्यंग पर आधातिर है का मंचन होगा तो इसी क्रम में समारोह के अतिम दिन दिनांक 27 फरवरी 2024 दी परफोरमर्स कल्चरल सोसायटी, उदयपुर द्वारा जयवर्धन द्वारा लिखित एवं प्रबुद्ध पाण्डे द्वारा निर्देशित नाटक ‘‘ ‘‘आख़िर एक दिन’’ का मंचन होगा।

डाॅ. हुसैन ने बताया कि भारतीय लोक कला मण्डल के 73 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित किये जा रहा 20 वाॅ पद्मश्री देवीलाल सामर राष्ट्रीय नाट्य समारोह का आयोजन संस्था के मुक्ताकाशी रंगमंच पर प्रतिदिन सायं 07ः30 बजे से आयोजित किया जाएगा जिसमें कला प्रेमी, नाट्य प्रेमी एवं आमजन का प्रवेश निःशुल्क रहेगा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : National News , Literature News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like