GMCH STORIES

तीन दिवसीय नाट्य लेखन एवं निर्देशन कार्यशाला आज से

( Read 2198 Times)

26 May 23
Share |
Print This Page

तीन दिवसीय नाट्य लेखन एवं निर्देशन कार्यशाला आज से

 उदयपुर।  राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर द्वारा भारतीय लोक कला मण्डल के सहयोग से तीन दिवसीय नाट्य लेखन एवं निर्देशन कार्यशाला  का आयोजन आज दिनांक 26 से 28 मई के मध्य भारतीय लोक कला मण्डल में प्रारम्भ होगा। उपर्युक्त कार्यशाला में देश एवं प्रदेश के लगभग 50 ख्यातनाम एवं प्रसिद्ध नाट्यविद्, नाटककार, नाट्य निर्देशक, समीक्षक एवं चिन्तक भाग लेगें। कार्यशाला का उद्घाटन राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के पूर्व अध्यक्ष एवं अकादमी के फेल्लो तथा वर्तमान में राजस्थान मेला प्रधिकरण के उपाध्यक्ष, राज्य मंत्री माननीय रमेश बोराणा करेंगे। इस तीन दिवसीय कार्यशाला का प्रारम्भ आज प्रातः 11 बजे भारतीय लोक कला मण्डल के गोविन्द कठपुतली सभागार में होगा। जिसमें अकादमी अध्यक्ष श्रीमती बिनाका जेश मालु, कार्यक्रम की आवश्यकता एवं उसके स्वरूप पर अपने विचार प्रकट करेगी तो उक्त कार्यशाला का बीज भाषण देश के प्रसिद्ध नाटककार एवं नाट्य निर्देशक भानु भारती देगें। कार्यशाला की परिकल्पना एवं देश में इस प्रकार की कार्यशालाओं की रंगकर्मियों के लिए आवश्यकता और उद्धेश्य पर श्री रमेश बोराणा अपने विचार रखेगे। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता देश के प्रसिद्ध नाटक, चिंतक एवं समीक्षक श्री नन्द किशोर आचार्य करेगें।  इस कार्यशाला में देश के अन्य भागों से रंगकर्मी श्री बी.एम. व्यास, मुम्बई, श्री आशीष पाठक जबलपुर, श्री राघवेन्द्र रावत, जयपुर के अलावा अन्य विषय विशेषज्ञों के साथ राजस्थान के प्रसिद्ध नाट्य लेखक एवं निर्देशक विभिन्न सत्तों में अपने अपने विचार रखेगें

इस कार्यशाल में राजस्थान संगीत नाटक अकामी द्वारा नाट्य लेखन में चयनित पाण्डुलिपियों पर चर्चा होगी जिसमें इस बात पर चर्चा किया जाएगा की इन पाण्डुलिपियों को कैसे बचाया जाता है तथा वे नाट्य निर्देशक को किस प्रकार आकर्षित कर सकती है
कार्यशाला में प्रथम दिन के अंत में दि परफोरमर्स कल्चरल सोसायटी, उदयपुर एवं भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में देश के प्रसिद्ध कहानीकार डॉ. आलम शाह खॉन कि कहानी ‘‘ मौत का मज़हब’’ भोपाल में हुई गैस ट्रेजेडी पर आधारित है कि प्रस्तुति देश के युवा अभिनेता एवं नाटक निर्देशक कविराज लईक के निर्देशन में शाम 8.00 बजे भारतीय लोक कला मण्डल के मेला ग्राउण्ड में होगी। जिसमें दर्शकों का प्रवेश निःशुल्क है। परन्तु दर्शकों को 15 मिनिट पूर्व अपना स्थान ग्रहण करना आवश्यक होंगे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : National News , Literature News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like