GMCH STORIES

युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच के वर्ष 2025 के शिखर सम्मान आगामी 2 नवंबर को नई दिल्ली में........

( Read 3838 Times)

27 Oct 25
Share |
Print This Page

युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच के वर्ष 2025 के शिखर सम्मान आगामी 2 नवंबर को नई दिल्ली में........

कोटा राजस्थान से डॉ .प्रभात कुमार सिंघल को लाइफटाइम्स अचीवमेंट्स अवॉर्ड.......

( के. डी . अब्बासी )

कोटा / युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच ने वर्ष 2025 के शिखर सम्मानों को घोषणा कर दी है ।  कथा, बाल साहित्य,व्यंग्य ,कविता, लघुकथा, आलोचना ,पत्रकारिता, इतिहास, रिपोर्ताज, हास्य -व्यंग्य सहित हिंदी साहित्य में समग्र लेखन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए पूरी पारदर्शिता के साथ चयन प्रक्रिया के माध्यम से आठ साहित्यकारों को दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी,दिल्ली में दो नवम्बर 2025 को प्रातः दस बजे से आयोजित 12 वें अखिल भारतीय सहित्योत्सव, पुस्तक लोकार्पण एवं सम्मान समारोह में देश के कोने -कोने से पधारने वाले प्रबुद्ध साहित्यकारों की गरिमामयी उपस्थिति में विशिष्ट अतिथियों के करकमलों द्वारा प्रदान किए जाएंगे | 

** इस वर्ष का ‘भारतेंदु हरिश्चंद्र शीर्षस्थ सम्मान 11000/-रुपये की पुरस्कार राशि सहित गत दो दशकों से अधिक समय से सशक्त लेखनी के माध्यम से हिंदी साहित्य की विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट मौलिक लेखन, शोध, शिक्षण, आलोचना, सामाजिक कार्य  एवं शाश्वत मानवीय मूल्यों के सतत संरक्षण में अप्रतिम योगदान हेतु’ प्रो. (डॉ.) मनोज कुमार कैन ,दिल्ली  को  प्रदान किया जाएगा।

** लघुकथा ,व्यंग्य एवं कहानी के क्षेत्र में उल्लेखनीय मौलिक सृजन के द्वारा हिंदी भाषा के उत्थान और साहित्य में नारी मूल्यों के संरक्षण में सराहनीय योगदान हेतु ‘महादेवी वर्मा शीर्षस्थ महिला लेखन सम्मान’ 7100/-रुपये की पुरस्कार राशि सहित  श्रीमती मृदुला श्रीवास्तव, शिमला, हिमाचल प्रदेश  को प्रदान किया जाएगा।

** श्रद्धेय डी. पी. चतुर्वेदी स्मृति लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान’ 5100/-रुपये की पुरस्कार राशि सहित कोटा राजस्थान के डॉ. प्रभात कुमार सिंघल को विगत चार दशकों से निरंतर अपने उत्कृष्ट मौलिक सृजन के द्वारा  हिंदी भाषा,पत्रकारिता,इतिहास और हिंदी साहित्य के उन्नयन हेतु  उल्लेखनीय योगदान हेतु प्रदान किया जायेगा ।

**  स्व.विनोद झा एवं आकाश झा स्मृति साहित्य सम्मान ’ 5100/-रुपये की पुरस्कार राशि सहित इंदौर, मध्य प्रदेश निवासी श्री चरण सिंह अमी को चार दशकों से निरंतर हिंदी साहित्य की विभिन्न विधाओं नाटक, रिपोर्ताज, संपादन, कविता, कहानी, आलोचना, पटकथा लेखन के क्षेत्र में उत्कृष्ट मौलिक सृजन हेतु प्रदान किया जाएगा।

** नवरचनाकारों को हिंदी में काव्य सृजन हेतु प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने हेतु स्थापित ‘केदार नाथ शर्मा अमीर ख़ुसरो युवा सम्मान’ 5100/-रुपये की पुरस्कार राशि सहित प्रयागराज, उत्तर प्रदेश निवासी डॉ.प्रभांशु कुमार को उनकी काव्य कृति ‘डॉ.प्रभांशु की कलम से’ के लिए प्रदान किया जाएगा।

**  कथा -कहानी के क्षेत्र में सराहनीय सृजन धर्मिता का प्रदर्शन करने हेतु ‘ देवेन्द्र शर्मा स्मृति मुंशी प्रेमचंद कथा  सम्मान’ 5100/-रुपये की पुरस्कार राशि सहित ,हैदराबाद,तेलंगाना निवासी डॉ. रमा द्विवेदी को उनके कहानी संग्रह ‘ खंडित यक्षिणी’  के लिए,  ‘श्रीमती कमलेश प्रशांत स्मृति बाल साहित्य सम्मान’ 5100/-रुपये की पुरस्कार राशि सहित बस्ती ,उत्तर प्रदेश के श्री लाल देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव को एवं गत पांच दशकों से अधिक हिंदी साहित्य की काव्य तथा हास्य-व्यंग्य विधा में उल्लेखनीय मौलिक सृजन के द्वारा सराहनीय साहित्यिक अवदान करने हेतु प्रथम ‘अनूप श्रीवास्तव स्मृति हास्य -व्यंग्य सम्मान’ पुरस्कार राशि – 5100/- रुपये के साथ दिल्ली निवासी डॉ.ब्रजपाल सिंह संत को प्रदान किया जायेगा | 

** इसके  अतिरिक्त युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच की उत्तर प्रदेश इकाई ,लखनऊ को गत तीन वर्षों से युवा वर्ग में हिंदी साहित्य के प्रति अभिरुचि जगाने एवं हिंदी साहित्य के उन्नयन में उल्लेखनीय अवदान हेतु ‘सर्वश्रेष्ठ संस्था -सम्मान ’ प्रदान किया जायेगा, जिसे इसके अध्यक्ष श्री राजेश कुमार सिंह ‘श्रेयस’ अपनी इकाई के लिए ग्रहण करेंगे | 

**  इस अवसर पर विविध साहित्यिक विषयों पर चर्चा के साथ-साथ  काव्य -गोष्टी भी होगी जिसमें देश के अनेक कवि /कवयित्री भाग लेंगी ।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like