GMCH STORIES

वरिष्ठ पत्रकार हीरालाल व्यास का निधन, पत्रकारिता जगत में शोक की लहर

( Read 2551 Times)

04 Jul 25
Share |
Print This Page
वरिष्ठ पत्रकार हीरालाल व्यास का निधन, पत्रकारिता जगत में शोक की लहर

कोटा। प्रख्यात पत्रकार, यूनिवार्ता के पूर्व ब्यूरो चीफ और वरिष्ठ मीडिया कर्मी कोटा पाटनपोल निवासी हीरालाल व्यास का शुक्रवार को गुजरा के वडोदरा निवास पर हृदय गति रुकने से निधन हो गया। वे 78 वर्ष के थे। निधन की सूचना मिलते ही कोटा सहित प्रदेशभर के मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ गई।

छोटे भाई मनोहर व्यास ने बताया कि स्व. हीरालाल व्यास का जन्म सितंबर 1947 में हुआ था और उन्होंने 4 जुलाई 2025 को अंतिम सांस ली। वे अपने पीछे एक पुत्र, एक पुत्री, दामाद और नाती-नातिनों से भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

 

पत्रकारिता का चार दशक लंबा सफर

स्व. व्यास ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत हिन्दुस्तान समाचार (अहमदाबाद) से की थी। इसके बाद वे दिल्ली, जयपुर, इंदौर, जबलपुर और भोपाल में भी सक्रिय पत्रकारिता से जुड़े रहे। वर्ष 1982 में वे कोटा स्थानांतरित हुए, जहाँ उन्हें यूनिवार्ता (यूएनआई हिन्दी सेवा) का ब्यूरो चीफ नियुक्त किया गया।

 

लगभग 20 वर्षों तक कोटा यूनिवार्ता में अपनी सेवाएं देने के बाद वे वर्ष 2007 में राजस्थान ब्यूरो चीफ के पद से सेवानिवृत्त हुए। इसके उपरांत वे फ्रीलांस पत्रकार के रूप में सामाजिक और मीडिया जगत से सक्रिय रूप से जुड़े रहे। उन्होंने कोटा प्रेस क्लब के निर्माण और विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

 

शोक संवेदनाएं

वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर विभिन्न पत्रकार संगठनों एवं मीडिया संस्थानों से जुड़े लोगों ने शोक व्यक्त किया।राजस्थान अधिस्वीकृत पत्रकार महासंघ के अध्यक्ष सूचना एवं  जनसंपर्क विभाग के पूर्व ज्वाइंट डायरेक्टर  वरिष्ठ पत्रकार, लेखक डॉक्टर पी के सिंघल, अधिस्वीकृत पत्रकार महासंघ के सदस्य स्वतन्त्र पत्रकार के डी अब्बासी, अधिस्वीकृत महा संघ के सदस्य भारत की महिमा के प्रधान संपादक डी एन गांधी, महासंघ के सदस्य संपादक बृजराज सिंह सोलंकी, सहायक संपादक कादर खान, अधिस्वीकृत पत्रकार महासंघ के लीगल एडवाइजर एडवोकेट अख्तर खान अकेला, एडवोकेट  इकरामुद्दीन खान   ने गहरी संवेदनाएं प्रकट कीं और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

 है।

मीडिया कौंसिल ऑफ जर्नलिस्ट्स, राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष नीरज गुप्ता, प्रदेश संगठन महामंत्री योगेश जोशी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मनोहर पारिक, प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष धीरज गुप्ता तेज, वरिष्ठ पत्रकार विजय माथुर, पुरुषोत्तम पंचोली, धीरेन्द्र राहुल, दामोदर भट्ट, सुबोध जैन, जनार्दन गुप्ता, जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष हरिवल्लभ मेघवाल, पीआईबी के पूर्व निदेशक रामखिलाड़ी मीणा, दिनेश गौतम मामा, ग्रेटर प्रेस क्लब अध्यक्ष सुनील माथुर, रविंद्र शर्मा और राहुल पारिक सहित अनेक पत्रकारों ने अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट कीं और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पत्रकारिता क्षेत्र में ईमानदारी, निष्पक्षता और प्रतिबद्धता के प्रतीक रहे हीरालाल व्यास का निधन पत्रकार जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like