GMCH STORIES

कोटा में संपन्न हुआ भव्य साहित्यिक कृति लोकार्पण समारोह

( Read 975 Times)

04 Jul 25
Share |
Print This Page

कोटा में संपन्न हुआ भव्य साहित्यिक कृति लोकार्पण समारोह

कोटा: कोटा की साहित्यिक धरती पर एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया जब मंडल पुस्तकालय, CAD कोटा में एक भव्य और गरिमामय समारोह में एक नवोदित लेखिका की पहली साहित्यिक कृति का लोकार्पण विधिवत संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम "माँ विद्यादात्री" की कृपा और साहित्य सेवा के भाव के साथ अत्यंत श्रद्धासराहना और आत्मीयता के वातावरण में सम्पन्न हुआ।

 

अध्यक्षता की: महामंडलेश्वर साध्वी दीदी हेमा सरस्वती जी (ब्रह्मामूर्ति श्री मौजी बाबा लोक कल्याण ट्रस्टकोटा) दीदी हेमा सरस्वती जी ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में लेखिका को आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि साहित्य केवल लेखन नहींबल्कि समाज की चेतना को दिशा देने का माध्यम है।

 

मुख्य अतिथि रहे: माननीय प्रो. भगवती प्रसाद सारस्वत जी (कुलगुरुकोटा विश्वविद्यालयराजस्थान) उन्होंने कहा कि युवा रचनाकारों का आगे आना साहित्य की निरंतरता और समृद्धि का परिचायक है।

 

विशेष सानिध्य रहा: महेश विजय जी (पूर्व महापौरकोटा) राम कुमार मेहता जी (पूर्व अध्यक्षनगर विकास न्यासकोटा)

डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव जी (संभागीय पुस्तकालय अध्यक्ष)  सभी गणमान्य अतिथियों ने मंच से लेखिका को आशीर्वाद दिया और उनके द्वारा रचित कृति की सराहना की। वक्ताओं ने इसे एक सार्थक प्रयास बताते हुए कहा कि ऐसी नई रचनाएं समाज को जागरूक करती हैं और सकारात्मक दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।

 

लेखिका ने अपने भावुक वक्तव्य में सभी अतिथियोंवरिष्ठ साहित्यकारों और पाठकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह दिन उनके लिए एक स्वप्न के पूर्ण होने जैसा है। उन्होंने अपनी रचना यात्रा को साझा किया और सबको अपने साहित्यिक परिवार का हिस्सा बनने का निमंत्रण दिया।

 

कार्यक्रम में कोटा और आसपास के अनेक साहित्यकारशिक्षकविद्यार्थियों और साहित्य प्रेमियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। समारोह का संचालन सराहनीय एवं प्रभावशाली रहावहीं समापन पर सभी उपस्थितजनों के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई थी।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like