GMCH STORIES

रामस्वरूप मीना ने किया डुप्लीकेट नोट भंडाफोड़

( Read 660 Times)

21 May 25
Share |
Print This Page

रामस्वरूप मीना ने किया डुप्लीकेट नोट भंडाफोड़

कोटा:  रेलवे कॉलोनी थाना प्रभारी सीआई रामस्वरूप मीणा को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। उन्होंने अपनी टीम के साथ जादू टोना करने वाले आरोपी मोहम्मद इमरान को गिरफ्तार कर उसके पास से 7.20 लाख रुपए के डुप्लीकेट नोट, मूर्तियां, और किंग कोबरा प्रजाति का खतरनाक सांप बरामद किया है। आरोपी को रजा नगर रंग तालाब क्षेत्र से पकड़ा गया।

इस कार्रवाई में हैड कांस्टेबल कपिल गर्वे, कांस्टेबल लक्ष्मण, नमोनारायण, सुजाराम, महेश, राधेश्याम और मदनलाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आरोपी के पास से बरामद किंग कोबरा सांप को वन विभाग की टीम की सहायता से रेस्क्यू किया गया।

कोटा सिटी एसपी अमृता दुहन ने बताया कि रेलवे कॉलोनी थाने में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें कहा गया कि मोहम्मद इमरान मोहल्ले के एक किराए के मकान में रहकर जादू टोना करता है। शिकायत में यह भी कहा गया कि आरोपी ने उसके पिता से ₹1 लाख और ₹36,000 दवा के नाम पर ठग लिए और उसकी बहन की 7 ग्राम वज़नी सोने की बालियां भी हड़प लीं।

महिला ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी ने उसकी भांजी के साथ अश्लील हरकतें कीं। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीआई रामस्वरूप मीणा को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए। उन्होंने सिटी एसपी के निर्देशों का पालन करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और आगे की जांच जारी है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like