डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
समरस संस्थान साहित्य सृजन भारत गांधीनगर के संस्थापक एवं संचालक डॉ मुकेश कुमार व्यास 'स्नेहिल' जी के निर्देशानुसार बुधवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शशि जैन और सदस्यों ने कोटा की साहित्यकार डॉ. अपर्णा पाण्डेय का शाल, दुपट्टा, माला पहनाकर कर सम्मान पत्र भेंट कर सम्मान किया। यह सम्मान हाल ही में भीलवाड़ा में आयोजित सम्मान समारोह के क्रम में किया गया।
डॉ. पाण्डेय का सम्मान प्रेस क्लब में आयोजित डॉ. सुशीला जोशी की पुस्तक "भोर के तारे" के लोकार्पण के अवसर पर किया गया। इस अवसर पर कोटा इकाई के कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र निर्मोही, इकाई अध्यक्ष राजेंद्र कुमार जैन, रीता गुप्ता, स्नेह लता शर्मा, डॉ .वैदेही गौतम, रेनू सिंह राधे, श्यामा शर्मा, महेश पंचोली, विजय शर्मा, वंदना शर्मा, साधना शर्मा, सुमन शर्मा, डॉ इंदुबाला शर्मा, राधा तिवारी, अल्पना गर्ग भी उपस्थित रहे।