GMCH STORIES

संवाद कार्यक्रम में धारीवाल ने बोले भाजपा पर हमले

( Read 775 Times)

17 Apr 24
Share |
Print This Page
संवाद कार्यक्रम में धारीवाल ने बोले भाजपा पर हमले

कोटा । कोटा बूंदी की जनता ने 10 साल जिसको सांसद बनाया उसने अपना दायित्व नहीं निभाया और संसदीय क्षेत्र में कोई काम ऐसा नहीं करवाया जिसको वह जनता के बीच जाकर बता सके। 10 साल से ठगी का शिकार हो रही जनता अब सबक सिखाने को तैयार बैठी है। पूर्व मंत्री कोटा उत्तर से विधायक शांति धारीवाल ने मंगलवार को कोटा उत्तर कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि कांग्रेस के शासनकाल में हुए विकास कार्यों का जनता को सीधा लाभ मिल रहा है कांग्रेस सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को बंद करने से हो रही परेशानी से त्रस्त हैं । कार्यकर्ता जनता के बीच जाए और कांग्रेस पार्टी और प्रत्याशी के समर्थन में क्षेत्र की जनता से मतदान की अपील करें। धारीवाल ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि अपने-अपने क्षेत्र में कार्यकर्ता पूरी मुस्तेदी के साथ जुट जाए , जनता भाजपा सरकार से त्रस्त हो चुकी है और बदलाव का मन बना चुकी है। 

धारीवाल बोले हम भी सनातनी राम भगवान सबके

धारीवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब सनातनी है और भगवान राम सबके हैं लेकिन बीजेपी वाले रावण जैसा अहंकार रखकर भगवान श्री राम के आदर्श को भी अपनाने से परहेज कर रही है और चुनाव में अलग-अलग पतरे आजमाकर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है लेकिन जनता अब बीजेपी का असली चेहरा जान चुकी है जहां सिर्फ जुमले ही जुमले हैं विकास ,रोजगार, किसान युवा, महिलाएं किसी से बीजेपी का सरोकार नहीं है। 

 10 वार्डों के कार्यकर्ता पदाधिकारी रहे संवाद कार्यक्रम में मौजूद

स्टेशन सनफ्लावर रेस्टोरेंट परिसर में आयोजित हुए कांग्रेस कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में वार्ड 25, 26 ,27 46, 47, 48, 59,60, 63, 64, 65, 66 के कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस मौके पर प्रभारी अजय अग्रवाल, पीसीसी महासचिव अमित धारीवाल, गर्वित धारीवाल, डॉ जफर मोहम्मद , महापौर मंजू मेहरा उप महापौर सोनू कुरैशी, पूर्व उप महापौर राकेश सोरल सहित पदाधिकारियों ने संवाद कार्यक्रम में भाजपा पर महंगाई, रोजगार सहित अन्य मुद्दो पर हमले बोले। कार्यक्रम के दौरान  पार्षद ,कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like