GMCH STORIES

11 ट्रेनों में टिकट चेकिंग के दौरान 188 यात्री पकड़े गए

( Read 1149 Times)

25 Feb 24
Share |
Print This Page
11 ट्रेनों में टिकट चेकिंग के दौरान 188 यात्री पकड़े गए

कोटा। मंडल में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में 24 फरवरी को कोटा-गंगापुर सिटी-भरतपुर-कोटा खण्ड के 11 एक्सप्रेस ट्रेनों में औचक टिकट निरीक्षण किया। जिसमे गाड़ी संख्या 12059 जनशताब्दी, गाड़ी संख्या 15635, गाड़ी संख्या 12402 नंदादेवी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर, गाड़ी संख्या 13239 पटना-कोटा, गाड़ी संख्या 09279 बयाना-मथुरा, गाड़ी संख्या 12925 पश्चिम एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12904 / 12903 गोल्डन टेम्पल, गाड़ी संख्या 09451 गांधीधाम-भागलपुर एवं गाड़ी संख्या 12416 इंदौर इंटरसिटी में कुल 77 मामलें बिना टिकट यात्रा के एवं 111 अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले मामलें पकड़े गए। जिनसे क्रमशः 41,570 रूपए एवं 50,365 रूपए जुर्माना वसूला गया। अर्थात कुल 188 पकड़े गए मामलें से रेलवे को कुल 91,935 रूपए का राजस्व प्राप्त हुआ। टिकट चेकिंग ड्राईव में टिकट परीक्षक राकेश शर्मा, एल के मीना, आशीष चतुर्वेदी, ननु लाल शर्मा, मुकेश खत्री, नवल, निशांत, हेमराज मीना, अशोक कुमार एवं 3 रेल सुरक्षा बल के जवान की भूमिका रही।

यह कार्यवाही आगे भी निरन्तर जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि यात्री गाड़ियों में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाया जा सके। रेल यात्रियों से अनुरोध है कि वे उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें। ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like