GMCH STORIES

प्रस्तावित "स्वच्छता मार्च" सफाई अभियान की बैठक उपमहापौर पवन मीणा की अध्यक्षता में  हुई आयोजित

( Read 1334 Times)

25 Feb 24
Share |
Print This Page

प्रस्तावित "स्वच्छता मार्च" सफाई अभियान की बैठक उपमहापौर पवन मीणा की अध्यक्षता में  हुई आयोजित

  कोटा   आगामी  01 मार्च से 10 मार्च  तक प्रस्तावित "स्वच्छता मार्च" सफाई अभियान की बैठक उपमहापौर पवन मीणा की अध्यक्षता में आयोजित हुईl उक्त बैठक में  नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी तथा शहर में संचालित विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं एवं समितियों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहेl उपमहापौर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि, यह सफाई अभियान नगर को स्वच्छ एवं स्वस्थ रखने के लिए हम सभी को इसमें भागीदारी निभानी चाहिए । उक्त अभियान के अंतर्गत कोटा शहर में प्रतिदिन विभिन्न स्थानों पर समाजसेवी संस्थाओं एवं समितियों के सहयोग से सफाई संबंधी कार्य किए जाने हैं , और जन सामान्य को इस अभियान से जुड़ने हेतु आग्रह किया जाएगा। शहर की सबसे ज्यादा गंदगी वाली जगह पर सौंदर्यकरण भी होगा ताकि वहां दोबारा गंदगी ना हो, जिससे शहर को और भी अधिक स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जा सके।

 बैठक को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी ने बताया कि जब तक नगर निगम एवं समाजसेवी संस्थाओ को जन सामान्य का सहयोग नहीं मिलेगा तब तक शहर को पूरी तरह स्वच्छ नहीं बनाया जा सकता, उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत हम सभी  मिलकर सफाई कार्य के साथ ही आम नागरिकों को भी सफाई के बारे में जागरूक करेंगे तभी स्वच्छ एवं सुंदर शहर का सपना साकार होगा सकेगा l 

 

 बैठक में विभिन्न संस्थाओं एवं समितियों के पदाधिकारियों द्वारा भी सुझाव दिए गए जिन्हें उक्त अभियान में अमल में लाने पर भी चर्चा हुईl 

 उक्त बैठक में उपमहापौर पवन मीणा नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी,आरोहण सेवा संस्थान, कोटा कम्युनिटी,नींव फाउंडेशन, राउंड टेबल,जेसीआई,जेएसजी, रोटरी क्लब,मोशन कोचिंग, फिजिक्स वाला कोचिंग, कोटा हॉस्टल एसोसिएशन, डॉ भीमराव अंबेडकर समिति, के ई एस एस, एस एस आई एसोसिएशन, एवं कई धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं ने भागीदारी दीl 

 

 उपमहापौर पवन मीणा, नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी तथा संस्थाओं एवं समितियों के सैकड़ो पदाधिकारियो ने "स्वच्छता मार्च-2024" पोस्टर का भी विमोचन किया एवं "स्वच्छता मार्च" के इस अभियान में अपनी संपूर्ण भागीदारी लेने की शपथ ली l


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like