GMCH STORIES

नेत्रदान के लिए डाॅ कुलवंत गौड़ राज्य स्तर पर सम्मानित

( Read 985 Times)

23 Feb 24
Share |
Print This Page
नेत्रदान के लिए डाॅ कुलवंत गौड़ राज्य स्तर पर सम्मानित

निदेशालय विशेष योग्यजन, राजस्थान सरकार द्धारा हरिशचंद्र माथुर राजस्थान लोक प्रशासन संस्थान के भगवत सिंह मेहता सभागार जयपुर में गुरुवार को आयोजित अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस समारोह कार्यक्रम में शाइन इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक डॉ कुलवंत गौड़ को दृष्टिबाधित दिव्यांगों के जीवन में रौशनी लाने व दृष्टिबाधित लोगों के अधिकार के लिये प्रदेश में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए राजस्थान सरकार के उप-मुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री अविनाश गहलोत के द्धारा राज्य स्तरीय दिव्यांगजन पुरुस्कार समारोह में विशेष रूप से ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा ने कहा कि दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए सरकार के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहे हैं, एवं विशेष योग्यजनों को समाज में समान अवसर देने के लिए देने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।

विशेष योग्यजन निदेशालय द्धारा प्रदेश भर में अलग अलग क्षेत्र में विशेष कार्य करने वाले विशेष योग्यजन जिन्होंने अपने उत्कृष्ट कार्यो से एक उदाहरण प्रस्तुत किया है, एवं दिव्यांगों के साथ-साथ प्रदेश में दिव्यांगों के लिए विशेष रूप से उल्लेखनीय कार्य करने वाली संस्थाओं और व्यक्तियों को भी इस पुरुस्कार समारोह में राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया।

पहली बार नैत्रदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिये हाड़ोती संभाग से यह सम्मान शाइन इंडिया फाउंडेशन के डॉ कुलवंत गौड़ को दिया गया है।

ज्ञात हो कि नैत्रदान-अंगदान-देहदान जागरूकता अभियान के माध्यम से डॉ गौड़ और उनकी टीम के सभी ज्योति-मित्रों ने कोटा और कोटा के आस-पास के 200 किलोमीटर के दायरे के गाँव-गांव और शहर तक नैत्रदान के कार्य को पहुँचाकर हाड़ौती संभाग से 1000 से अधिक नैत्रदान प्राप्त कर 1500 से अधिक दृष्टिहीन (कॉर्नियल ब्लाइंडनेस) को रौशनी पहुंचाने में सहायक बने हैं।

डॉ कुलवंत गौड़ एवम शाइन इंडिया फाउंडेशन को बीते एक वर्ष में जिला, राज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग अलग संगठनो और प्रशासन द्धारा सम्मानित किया गया है, डॉ गौड़ ने इन सभी सम्मानों का सारा श्रेय शोक के समय में नैत्रदान करवाने वाले परिवारजनों, ज्योति-मित्रो, और नेत्रदान की प्रेरणा देकर इस कार्य में सहायता करने वाले नागरिकों को समर्पित किया है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like